ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के सिगारपुरा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते पत्रकार को तीन लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल पत्रकार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसके सिर में फंसी गोली का ऑपरेशन देर रात किया गया. पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, उसका नितिन जैन नामक एक कारोबारी से पुराना विवाद चल रहा है, जिसमें उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था. पत्रकार ने इसी कारोबारी पर भाड़े के लोगों से उस पर कातिलाना हमला कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल विवेक, नीरज और अमन जाट नामक तीनों ही आरोपी फरार हैं. मुरार पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पत्रकार के सिर में फंसी गोली, पैर में गोली आर-पार: दरअसल, शुक्रवार रात पत्रकार को उसके पुराने परिचित विवेक, अमन और नीरज ने उसे फोन लगाकर बुलाया था. लेकिन वह नहीं गया तब यह लोग उसके घर आ गए और उसे डबरा ले जाने की बात करके अपने साथ ले गए. पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, डबरा में इन लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा. वापसी के समय बिजौली और सिगारपुरा के बीच इन लोगों ने शराब पिलाने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, विरोध किया तो विवेक एवं नीरज ने उसके सिर और पैर में गोली मार दी. पैर में लगी गोली आर-पार हो गई है. जबकि सिर में गोली फंसी हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी की तलाश: पीड़ित जर्नलिस्ट के मुताबिक, वह सिगारपुरा की पहाड़ी से निकलकर किसी तरह गांव पहुंचा. इस बीच हमलावर युवक भाग निकले. उसकी पत्नी ने नितिन जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा ग्वालियर थाने में दर्ज कराया था. यह केस अभी चल रहा है. घायल पत्रकार का कहना है कि " उसकी हत्या की सुपारी किसी को दी है." वहीं इस पूरे मामले में मुरार के थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने कहा कि " सूचना मिली थी कि पत्रकार को तीन बदमाशों ने मिलकर गोली मार दी. घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बयान पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है."