ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा को दांतों से काट लिया, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस - ग्वालियर में छात्रा के साथ छेड़खानी

ग्वालियर में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कई मामले दर्ज हैं, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Gwalior police took out a procession of accused
ग्वालियर पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:57 PM IST

ग्वालियर। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने गुरुवार को छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपी का जुलूस निकाला. पुलिस आरोपी को दीनदयाल नगर के घटनास्थल पर ले गई थी, जहां उसने कोचिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी और उसका मोबाइल लूट लिया था. बाद में उसने लड़की के मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस इसी मोबाइल की तलाश के लिए उसे इधर से उधर घुमती रही लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका. पता चला है कि आरोपी दिनेश गुर्जर पर भिंड के गोहद थाने में भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है, जिसमें वो डेढ़ साल से फरार चल रहा था. भिंड से दिनेश के ऊपर कुछ इनाम भी घोषित है. इसके अलावा शहर के गोला का मंदिर थाने में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज बताया गया है. पुलिस आरोपी की केस हिस्ट्री निकाल रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दिनेश गुर्जर पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को प्रपोज किया था. जब उसके प्रपोजल को लड़की ने ठुकरा दिया तो लड़की के साथ उसने बदतमीजी कर दी थी. उसकी सहेलियों के सामने उसके साथ मारपीट की थी. उसके हाथ पर दांतों से काट लिया था. इससे पहले आरोपी युवक पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन के साथ गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में भी इस तरह की बदतमीजी की हरकत कर चुका था. पुलिस के मुताबिक, दिनेश गुर्जर के ऊपर हत्या के प्रयास का भी आरोप है. साथ ही कई और मामले पंजीबद्ध हैं. लड़की के साथ 8 दिन पहले की ताजा घटना है. जब कोचिंग की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ एक पार्क में बैठी हुई थी. तब उसे आरोपी युवक ने दोस्ती के लिए प्रपोज किया था. टुकराने पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने उसको बुधवार को गिरफ्तार किया था और आज उसे लड़की का मोबाइल बरामद करने के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी.

ग्वालियर क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई: वहीं, इस पूरे मामले में महाराजपुरा के सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि" आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे कस्टडी में लेकर लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर रही थी, लेकिन अभी नहीं मिला है. आरोपी के बताए हुए जगह पर तलाश किया जा रहा है. इसी दौरान उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई. यह घटना चार या पांच दिन पहले की है. एक छात्रा कोचिंग के बाहर सहेलियों के साथ बैठी हुई थी. आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल लूट लिया. पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कइ मामलों में अपराध दर्ज हैं."

ग्वालियर। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने गुरुवार को छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपी का जुलूस निकाला. पुलिस आरोपी को दीनदयाल नगर के घटनास्थल पर ले गई थी, जहां उसने कोचिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी और उसका मोबाइल लूट लिया था. बाद में उसने लड़की के मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस इसी मोबाइल की तलाश के लिए उसे इधर से उधर घुमती रही लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका. पता चला है कि आरोपी दिनेश गुर्जर पर भिंड के गोहद थाने में भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है, जिसमें वो डेढ़ साल से फरार चल रहा था. भिंड से दिनेश के ऊपर कुछ इनाम भी घोषित है. इसके अलावा शहर के गोला का मंदिर थाने में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज बताया गया है. पुलिस आरोपी की केस हिस्ट्री निकाल रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दिनेश गुर्जर पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को प्रपोज किया था. जब उसके प्रपोजल को लड़की ने ठुकरा दिया तो लड़की के साथ उसने बदतमीजी कर दी थी. उसकी सहेलियों के सामने उसके साथ मारपीट की थी. उसके हाथ पर दांतों से काट लिया था. इससे पहले आरोपी युवक पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन के साथ गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में भी इस तरह की बदतमीजी की हरकत कर चुका था. पुलिस के मुताबिक, दिनेश गुर्जर के ऊपर हत्या के प्रयास का भी आरोप है. साथ ही कई और मामले पंजीबद्ध हैं. लड़की के साथ 8 दिन पहले की ताजा घटना है. जब कोचिंग की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ एक पार्क में बैठी हुई थी. तब उसे आरोपी युवक ने दोस्ती के लिए प्रपोज किया था. टुकराने पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने उसको बुधवार को गिरफ्तार किया था और आज उसे लड़की का मोबाइल बरामद करने के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी.

ग्वालियर क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई: वहीं, इस पूरे मामले में महाराजपुरा के सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि" आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे कस्टडी में लेकर लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर रही थी, लेकिन अभी नहीं मिला है. आरोपी के बताए हुए जगह पर तलाश किया जा रहा है. इसी दौरान उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई. यह घटना चार या पांच दिन पहले की है. एक छात्रा कोचिंग के बाहर सहेलियों के साथ बैठी हुई थी. आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल लूट लिया. पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कइ मामलों में अपराध दर्ज हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.