ग्वालियर। शहर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो कार में घूम कर सूनसान इलाकों में स्थित एटीएम में गड़बड़ी कर लोगों का पैसा निकाल लेते थे. यह लोग एटीएम में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखते थे. एटीएम के स्लाट के भीतर यह बदमाश ऐसा केमिकल लगाते थे. जिससे एटीएम से पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों के कार्डस उसमें फंस जाया करते थे. यह बदमाश वहां ए फोर साइज में कंप्यूटर से प्रिंट किया हुआ कस्टमर हेल्पलाइन नंबर भी लिख देते थे.
एटीएम में कार्ड फंसाकर करते थे ठगी: कार्ड फंसने के बाद कस्टमर जैसे ही इस हेल्प लाइन नंबर पर फोन करता था, तभी आसपास कार में मौजूद बदमाश उससे कार्ड पिन सहित अन्य जानकारी हासिल कर लेते थे. उसे भरोसा देते थे कि जल्द ही हमारा इंजीनियर कार्ड निकाल कर उनके बताए हुए एड्रेस पर पहुंचा देगा और बैंक में जमा कर देगा. वह अगले दिन बैंक से यह कार्ड हासिल कर सकते है. कुछ केस में यह बदमाश अपने किसी व्यक्ति को बूथ के अंदर ही खड़ा करके उसके पिन को देख लेते थे. कार्ड फंसने के बाद व्यक्ति जब परेशान होकर घर चला जाता था. तब यह लोग एटीएम के स्लाट को खोलकर उसमें फंसे एटीएम से उसकी रकम साफ कर देते थे. कई मामलों में इन लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग भी की है.
बिहार के गया के हैं आरोपी: ग्वालियर में पिछले दिनों इन बदमाशों ने दो वारदातों को अंजाम दिया था. जिसमें 70 और 42 हजार रुपए की चपत लगाई गई थी. इन लोगों की शिकायत के बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सक्रिय हुई थी. पुलिस के मुताबिक यह लोग बिहार के गया और नवादा जिले के रहने वाले हैं. इन लोगों को पुलिस ने कार सहित पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने धौलपुर, आगरा, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सहित देश के कई हिस्सों में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस अब इन बदमाशों के अपराध के तरीके और उनके बारे में सभी जगह जानकारी भेज रही है. जिससे कहीं इस तरह के फ्रॉड किए गए हों तो वह भी इन बदमाशों से पूछताछ के लिए ग्वालियर आ सकते हैं. दो बदमाश फिलहाल फरार हैं. बदमाशों के कब्जे से एक्सयूवी कार 27 एटीएम 25000 नगद 7 मोबाइल फर्जी हेल्पलाइन की पंपलेट एटीएम खोलने की मास्टर चाबी सहित ऑनलाइन की गई खरीद का सामान भी बरामद किया है.