ग्वालियर। ग्वालियर की एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही है. पिछले एक महीने से उसका बेटा गायब है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. यही कारण है कि वह हर जनसुनवाई के दौरान एसपी और कलेक्टर से गुहार लगाने के लिए दफ्तर पहुंच जाती है, लेकिन पुलिस अभी तक उसके बेटे की तलाश नहीं कर पाई है. इस बुजुर्ग महिला ने अपने दामाद और बेटी पर ही बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है.
Indore Crime News: युवती ने बीच सड़क पर युवक को चप्पलों से पीटा, जानें क्या थी असली वजह
दामाद और बेटी पर आरोप: कलेक्टर की सीढ़ियों पर बैठी यह बुजुर्ग महिला जिसकी आंखें धुंधली हो चुकी है, लेकिन अपनी बेटे की राह अभी भी तलाश रही है, क्योंकि उसका बेटा पिछले एक महीने से गायब है. यह बुजुर्ग महिला हर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कभी कलेक्टर तो कभी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर उसके बेटे की तलाश करने के लिए गुहार लगाती है, लेकिन अभी तक इस बुजुर्ग महिला की किसी ने सुनवाई नहीं की है. यही कारण है कि वह आंखों में आंसू लिए अपने बेटे का इंतजार कर रही है. उसका कहना है कि यही बेटा उसकी देखभाल करता था, लेकिन जमीन हड़पने के लिए दामाद और बेटी ने उसके बेटे को गायब कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस: बता दें जिले के गोला का मंदिर थाना इलाके के इंद्रमणि नगर में रहने वाली 85 वर्षीय फूल माला का बेटा यतेंद्र जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि 8 जनवरी को उसके दामाद और उसकी बेटी घुमाने के बहाने बेटे को दिल्ली ले गये और उसके बाद वह वापस नहीं आया है. उसने अपने दामाद और बेटी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि वह तो घर वापस चला गया है, लेकिन एक दिन सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के बड़े बेटे ने गायब हुए छोटे बेटे की फोटो देखी. जिसमें वह एक मंदिर में 45 वर्षीय महिला के साथ शादी कर रहा है. बताया जा रहा है यह 45 वर्षीय महिला थाईलैंड की रहने वाली है. बुजुर्ग महिला को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि वह महिला कहीं उसे बहला-फुसलाकर थाईलैंड ना ले गई हो, क्योंकि उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है. इसी को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत गोला के मंदिर थाना में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज की गई है और इसकी तलाश की जा रही है.