ग्वालियर। शहर में प्रॉपर्टी के नाम पर दतिया के एक कारोबारी को करीब 70 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. जमीन के कारोबारी ने सिरोल के जमीन मालिक से सौदा किया था, लेकिन खेत मालिक ने भुगतान लेने के बाद इस जमीन को अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड करा दिया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगते ही दतिया के कारोबारी ने अपने पैसे वापस मांगना शुरू किए.
व्यवसायी से 70 लाख रुपए लेकर जमीन बेची: दरअसल, कारोबारी अशोक कुमार दतिया का निवासी है. साल 2021 में उन्होंने एक जमीन का सौदा किया था. अनुबंध पत्र पर ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र निवासी हीरा सिंह गुर्जर से दो करोड़ रुपए में किया था. सौदा तय होने के बाद मार्च 2021 में उन्होंने हीरा सिंह से एग्रीमेंट 70 लाख रुपए नकद व चेक के माध्यम से किया. अशोक कुमार जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रुपयों की व्यवस्था कर रहे थे कि तभी पता चला कि जिस जमीन का उन्होंने सौदा किया है. वह हीरा सिंह ने नीशू गुर्जर को बेच दी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने कर ली एफआईआर दर्ज, जांच शुरू: कई दिनों के बाद भी आरोपी पैसे लौटाने को तैयार नहीं हुआ. तब उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अब मुकदमा दर्ज किया गया है. ठगी का पता उस समय चला, जब अनुबंध में दिए गए समय से पूर्व ही ठग ने उक्त जमीन किसी और को बेच दी. जब इसका पता पीड़ित को चला तो उसने अपने पैसे वापस मांगे. पहले तो वह पैसे लौटाने के लिए तैयार हो गया. बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसपी राजेश दंतोडिया का कहना है कि," फरियादी अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. ठगी का पता उस समय चला, जब एग्रीमेंट की मियाद खत्म होने से पहले ही दूसरे के नाम की जमीन बेच दी. पुलिस जांच कर रही है.