ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक ऑटो चालक से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रैफिक विभाग का एएसआई और एक पुलिसकर्मी ऑटो चालक से मारपीट कर रहा है. बताया जा रहा है ऑटो चालक अपने ऑटो को लेकर चौराहे पर खड़ा हुआ था. तभी ASI और एक पुलिस कर्मी उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करने के साथ उसकी पिटाई करने लगे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है मामलाः कंपू थाना इलाके के रॉक्सी पुल पर एक ऑटो चालक खड़ा हुआ था. इतने में ट्रैफिक विभाग का एएसआई और एक पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचा और उससे गाली-गलौज करने लगा. जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑटो चालक से मारपीट करने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाया तो पुलिसकर्मी उनके मोबाइलों को छींनने लगा. इस मामले के बाद लोगों में पुलिस के प्रति काफी रोष पैदा हो गया है. साथ में ऑटो चालक ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैचः इस मामले को लेकर सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि, ''ऑटो चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई और एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है. ये पूरा विवाद ट्रैफिक नियम को पालन कराने के दौरान हुआ था. इस दौरान ट्रैफिक ASI और एक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक से मारपीट और गाली गलौज की थी. इसको लेकर सख्त कार्रवाई की गई है."