ETV Bharat / state

ग्वालियर में अधेड़ को बदमाशों ने किया अगवा, पेड़ से बांधकर पीटा और ट्रैक्टर लूटा - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर में एक अधेड़ के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

gwalior crime news
अधेड़ को बदमाशों ने किया अगवा
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:08 PM IST

ग्वालियर। जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं. इसका ताजा उदाहरण भितरवार इलाके में सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति को अगवा करके उसे मारा पीटा और बाद में उसका ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए. जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति को शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर सहित अगवा कर लिया. बाद में उसे पेड़ से बांधकर उसके तकरीबन चार लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.

बुजुर्ग के साथ मारपीट और लूट: किसी तरह अधेड़ व्यक्ति ने अपने आपको पेड़ के बंधन से आजाद किया और पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. दरअसल झाडोली गांव का मातादीन जाटव नामक दलित किसान अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को लेकर शुक्रवार शनिवार की रात में घर की ओर आ रहा था. तभी रास्ते में उसे बंदूकधारी चार बदमाश मिले और उन्होंने उसे जंगल में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया. उसके पास जो भी नगदी सहित अन्य सामान मिला उसे भी लूट लिया.

यहां पढ़ें...

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके बाद वे इस किसान का महिंद्रा ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए. इस व्यक्ति ने अपने आप को पेड़ की रस्सियों से मुक्त कराया और पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना उन्हें बताई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुखबिरों का जाल बिछाया गया है. साथ ही ट्रैक्टर के संबंध में सूचना भी आसपास के थानों और सीमावर्ती जिलों की पुलिस को भी भेजी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा हो जाएगा.

ग्वालियर। जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं. इसका ताजा उदाहरण भितरवार इलाके में सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति को अगवा करके उसे मारा पीटा और बाद में उसका ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए. जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति को शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर सहित अगवा कर लिया. बाद में उसे पेड़ से बांधकर उसके तकरीबन चार लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.

बुजुर्ग के साथ मारपीट और लूट: किसी तरह अधेड़ व्यक्ति ने अपने आपको पेड़ के बंधन से आजाद किया और पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. दरअसल झाडोली गांव का मातादीन जाटव नामक दलित किसान अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को लेकर शुक्रवार शनिवार की रात में घर की ओर आ रहा था. तभी रास्ते में उसे बंदूकधारी चार बदमाश मिले और उन्होंने उसे जंगल में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया. उसके पास जो भी नगदी सहित अन्य सामान मिला उसे भी लूट लिया.

यहां पढ़ें...

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके बाद वे इस किसान का महिंद्रा ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए. इस व्यक्ति ने अपने आप को पेड़ की रस्सियों से मुक्त कराया और पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना उन्हें बताई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुखबिरों का जाल बिछाया गया है. साथ ही ट्रैक्टर के संबंध में सूचना भी आसपास के थानों और सीमावर्ती जिलों की पुलिस को भी भेजी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.