ETV Bharat / state

Praveen Pathak On BJP: कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भरा नामांकन, भाजपा पर लगाया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप

ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

gwalior Congress candidate Praveen Pathak
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 4:24 PM IST

प्रवीण पाठक ने भरा नामांकन

ग्वालियर। जिले की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधायक प्रवीण पाठक ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के सामने मुकाबले को लेकर कहां ''मैं मुकाबला, लड़ाई, झगड़ा और युद्ध में कोई विश्वास नहीं रखता. नारायण सिंह कुशवाहा मेरे परिजनों में से एक हैं, वह मेरे पिता के मित्र हैं और वह मेरे चाचा हैं. इसलिए उनके विषय में कोई टिप्पणी करना मैं उचित नहीं समझता.''

भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप: वहीं, उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा ''नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भारतीय जनता पार्टी के एजेंट ग्वालियर में काम कर रहे हैं और अनावश्यक तौर पर दक्षिण विधानसभा में सड़कों की खुदाई कर रहे हैं. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर जांच बैठाई है.

जनता को उनका बेटा प्रवीण मिल गया: वहीं, उन्होंने कहा कि ''मैं बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह को कोई चुनौती नहीं मानता, क्योंकि दक्षिण विधानसभा की जनता को उनका बेटा प्रवीण पाठक मिल गया है अब यहां कोई नेता की कोई गुंजाइश नहीं है.'' ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में लगातार भाजपा में टिकट को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा ''बीजेपी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर इतना चिंतन मनन कर रही थी तो लगा कि शायद कोई अच्छा और बेहतर प्रत्याशी यह लोग लेकर आएंगे. मुझे इस बात का आत्मिक तौर पर तकलीफ और दुःख भी है की ऐसा प्रत्याशी उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से उतारा है.''

Also Read:

भाजपा से सशक्त प्रत्याशी नहीं उतारा: प्रवीण पाठक ने कहा कि ''15 साल में उन्होंने क्या कार्य किया है, यह पूरा ग्वालियर शहर और दक्षिण विधानसभा के लोग जानते हैं. मंत्री रहते हुए भी उनके कई बार ऐसे बयान सामने आए हैं कि मेरी कोई अधिकारी सुनता और मानता ही नहीं है. बीजेपी को वास्तव में कोई सशक्त प्रत्याशी उतारना चाहिए था जो वास्तव में दक्षिण विधानसभा के भविष्य के बारे में सोचता, पर दुर्भाग्य है. इतनी मेहनत के बाद बीजेपी कोई अच्छा प्रत्याशी नहीं लेकर आ पाई है.''

प्रवीण पाठक ने भरा नामांकन

ग्वालियर। जिले की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधायक प्रवीण पाठक ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के सामने मुकाबले को लेकर कहां ''मैं मुकाबला, लड़ाई, झगड़ा और युद्ध में कोई विश्वास नहीं रखता. नारायण सिंह कुशवाहा मेरे परिजनों में से एक हैं, वह मेरे पिता के मित्र हैं और वह मेरे चाचा हैं. इसलिए उनके विषय में कोई टिप्पणी करना मैं उचित नहीं समझता.''

भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप: वहीं, उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा ''नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भारतीय जनता पार्टी के एजेंट ग्वालियर में काम कर रहे हैं और अनावश्यक तौर पर दक्षिण विधानसभा में सड़कों की खुदाई कर रहे हैं. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर जांच बैठाई है.

जनता को उनका बेटा प्रवीण मिल गया: वहीं, उन्होंने कहा कि ''मैं बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह को कोई चुनौती नहीं मानता, क्योंकि दक्षिण विधानसभा की जनता को उनका बेटा प्रवीण पाठक मिल गया है अब यहां कोई नेता की कोई गुंजाइश नहीं है.'' ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में लगातार भाजपा में टिकट को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा ''बीजेपी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर इतना चिंतन मनन कर रही थी तो लगा कि शायद कोई अच्छा और बेहतर प्रत्याशी यह लोग लेकर आएंगे. मुझे इस बात का आत्मिक तौर पर तकलीफ और दुःख भी है की ऐसा प्रत्याशी उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से उतारा है.''

Also Read:

भाजपा से सशक्त प्रत्याशी नहीं उतारा: प्रवीण पाठक ने कहा कि ''15 साल में उन्होंने क्या कार्य किया है, यह पूरा ग्वालियर शहर और दक्षिण विधानसभा के लोग जानते हैं. मंत्री रहते हुए भी उनके कई बार ऐसे बयान सामने आए हैं कि मेरी कोई अधिकारी सुनता और मानता ही नहीं है. बीजेपी को वास्तव में कोई सशक्त प्रत्याशी उतारना चाहिए था जो वास्तव में दक्षिण विधानसभा के भविष्य के बारे में सोचता, पर दुर्भाग्य है. इतनी मेहनत के बाद बीजेपी कोई अच्छा प्रत्याशी नहीं लेकर आ पाई है.''

Last Updated : Oct 26, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.