ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चंबल संभाग के सबसे बड़े एक हजार बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण आज यानि 24 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर करने आ रहे हैं. लेकिन इस बिना नाम के अस्पताल के नामकरण को लेकर राजनीति भी ग्वालियर में गरमाई हुई है. लोकार्पण से पहले ग्वालियर बीजेपी सांसद का कहना है ''अस्पताल का नामकरण श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया जाए.'' वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा है कि ''अस्पताल का नामकरण किसी महापुरुष, भीमराव अंबेडकर या विख्यात चिकित्सक के नाम पर होना चाहिए.''
नाम को लेकर गर्माई राजनीति: बहुप्रतीक्षित ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े एक हजार बिस्तर के नवीन सरकारी अस्पताल के नामकरण को लेकर लोकार्पण से ठीक पहले राजनीति गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक अस्पताल के भूमि पूजन के समय से ही अस्पताल का नाम माधवराव सिंधिया रखने की बात करते आए हैं. यह बात पुरानी है क्योंकि अब सिंधिया बीजेपी के नेता हैं? लेकिन बिना नाम के अस्पताल के लोकार्पण को लेकर ग्वालियर बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा है कि ''पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर अस्पताल का नामकरण हो.''
बीजेपी में उद्घाटन और लोकार्पण की प्रतिस्पर्धा: बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की मांग पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि ''बीजेपी में उद्घाटन और लोकार्पण करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है. सीएम को डर है कि चुनावी मौसम में कहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया और तोमर लोकार्पण ना कर दें. इसलिए सलाह है अस्पताल का नामकरण किसी महापुरुष, भीमराव अंबेडकर या विख्यात चिकित्सक के नाम पर किया जाए.'' वहीं अस्पताल के नामकरण को लेकर अस्पताल प्रबंधन के पास अब तक कोई जानकारी शासन और स्थानीय स्तर पर नहीं पहुंची है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
SC, SC और OBC वोटरों के बीच पहुंचने की कोशिश में कांग्रेस: आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा अस्पताल का लोकार्पण होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद अपने पिता के नाम पर अस्पताल का नामकरण करना चाहते थे लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों के चलते अब वहां चुप्पी साधे हुए हैं और मौके का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर ग्वालियर के बीजेपी सांसद सिंधिया के मन की बात को पहले ही समझ चुके हैं, इसलिए पार्टी के संस्थापक के नाम पर अस्पताल का नामकरण करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी भीमराव अंबेडकर और किसी चिकित्सक के नाम पर अस्पताल का नामकरण करने की बात कर डॉक्टरों और SC, SC और OBC वोटरों के बीच पहुंचने की कोशिश में हैं.