ETV Bharat / state

Gwalior News सिंधिया समर्थक BJP नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के गनर से की अभद्रता, गन छीनने की कोशिश, FIR दर्ज - FIR दर्ज

ग्वालियर कलेक्टर के गनर से अभद्रता करने के मामले में सिंधिया समर्थक बीजेपी युवा नेता विक्कू राजावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के गनर द्वारा पिस्टल लूटने का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत महाराजपुरा थाना में की गई. इसके बाद बीजेपी युवा नेता पर मामला दर्ज किया गया. Gwalior Pro Scindia Vikku, BJP leader Vikku Rajawat, Vikku indecency collector gunner, Tried snatch gun, FIR registered

Gwalior Pro Scindia Vikku
सिंधिया समर्थक BJP नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के गनर से की अभद्रता
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:38 AM IST

ग्वालियर। तीन दिन पहले जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे. इस दौरान जब सीएम शिवराज का काफिला निकल रहा था तो सिंधिया समर्थक विक्कू राजावत ने उसमें घुसने का प्रयास किया. इस दौरान उसने कलेक्टर और उनके गनर के साथ अभद्रता की. घटना 15 सितंबर की है.

केंद्रीय मंत्री गड़करी का कार्यक्रम था : तीन दिन पहले ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए आए थे. उनके कार्यक्रम से जब सीएम का काफिला निकल रहा था तो सिंधिया समर्थक विक्कू राजावत ने कारकेट में घुसने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद कलेक्टर के गनर चंद्रशेखर शर्मा ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भाजपा युवा नेता नें उनसे अभद्रता की और बंदूक छीनने का प्रयास किया. इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जब यह घटना देखी तो बीचबचाव के लिए वहां पहुंचे.

Gwalior Pro Scindia Vikku
सिंधिया समर्थक BJP नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के गनर से की अभद्रता

Gwalior: IPS अधिकारी से अभद्रता, नशे में चूर मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के बाद समर्थन में उतरे जूनियर डॉक्टर

सिंधिया का कट्टर समर्थक है विक्कू राजावत : इसके बाद भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के साथ भी अभद्रता की. ग्वालियर में 3 दिन तक VVIP मूवमेंट होने के कारण इस बारे में थाने में शिकायत नहीं की गई, लेकिन जब ये कार्यक्रम समाप्त हो गए तो उसके बाद रविवार की शाम को चंद्रशेखर शर्मा थाने में पहुंचे और भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने युवा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक है और वह जब भी सिंधिया ग्वालियर- चंबल अंचल के दौरे पर रहते हैं तो वह हमेशा उनके साथ रहता है. Gwalior Pro Scindia Vikku, BJP leader Vikku Rajawat, Vikku indecency collector gunner, Tried snatch gun, FIR registered

ग्वालियर। तीन दिन पहले जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे. इस दौरान जब सीएम शिवराज का काफिला निकल रहा था तो सिंधिया समर्थक विक्कू राजावत ने उसमें घुसने का प्रयास किया. इस दौरान उसने कलेक्टर और उनके गनर के साथ अभद्रता की. घटना 15 सितंबर की है.

केंद्रीय मंत्री गड़करी का कार्यक्रम था : तीन दिन पहले ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए आए थे. उनके कार्यक्रम से जब सीएम का काफिला निकल रहा था तो सिंधिया समर्थक विक्कू राजावत ने कारकेट में घुसने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद कलेक्टर के गनर चंद्रशेखर शर्मा ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भाजपा युवा नेता नें उनसे अभद्रता की और बंदूक छीनने का प्रयास किया. इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जब यह घटना देखी तो बीचबचाव के लिए वहां पहुंचे.

Gwalior Pro Scindia Vikku
सिंधिया समर्थक BJP नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के गनर से की अभद्रता

Gwalior: IPS अधिकारी से अभद्रता, नशे में चूर मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के बाद समर्थन में उतरे जूनियर डॉक्टर

सिंधिया का कट्टर समर्थक है विक्कू राजावत : इसके बाद भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के साथ भी अभद्रता की. ग्वालियर में 3 दिन तक VVIP मूवमेंट होने के कारण इस बारे में थाने में शिकायत नहीं की गई, लेकिन जब ये कार्यक्रम समाप्त हो गए तो उसके बाद रविवार की शाम को चंद्रशेखर शर्मा थाने में पहुंचे और भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने युवा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक है और वह जब भी सिंधिया ग्वालियर- चंबल अंचल के दौरे पर रहते हैं तो वह हमेशा उनके साथ रहता है. Gwalior Pro Scindia Vikku, BJP leader Vikku Rajawat, Vikku indecency collector gunner, Tried snatch gun, FIR registered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.