ETV Bharat / state

डबरा में गुटखा-तम्बाकू का गोदाम सील, प्रतिबंध के बावजूद महंगे रेट पर की जा रही थी सप्लाई - डबरा

ग्वालियर के डबरा में धड़ल्ले से हो रही गुटखा-तंबाकू की बिक्री को देखते हुए प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गुटखा-तंबाकू के गोदाम को सील किया है. पढ़िए पूरी खबर....

After the ban the administration took action on the sale of gutkha-tobacco in gwalior
प्रतिबंध के बाद हो रही गुटखा-तंबाकू की बिक्री पर प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:32 PM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा में लॉक डाउन के सीजन में भी बड़ी संख्या में महंगे दमों पर गुटखा तम्बाकू बेचने का कारोबार लगातार जारी है. ठाकुर बाबा रोड स्तिथ साईं श्री एजेंसी द्वारा बड़ी मात्रा में गुटखा और तम्बाकू शहर के दुकानदारों को महंगे दामों में खपाने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए नायाब तहसीलदार पूजा मवाई और सिटी थाना एसआई संतोष विश्वकर्मा अपने दल बल के साथ गोदाम पहुंचे, जहां ग्राहक द्वारा गोदाम से गुटखा और तम्बाकू खरीदा जा रहा था.

After the ban the administration took action on the sale of gutkha-tobacco in gwalior
प्रशासन ने किया गोदाम सील

कार्रवाई के दौरान पता लगा कि साई श्री एजेंसी गोदाम के मालिक ने 140 बोरे गुटखा और 35 बोरी तम्बाकू मंगाया था, जिसे शहर के दुकानदारों को महंगे दामों में बेचा जा रहा था. वहीं प्रशासन को गोदाम में कार्रवाई के दौरान 75 बोरे और कुछ तम्बाखू के बोरे रखे मिले, जिस पर कार्रवाई कर और पंचनामा बनाकर फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है.

After the ban the administration took action on the sale of gutkha-tobacco in gwalior
ग्वालियर में प्रशासन की कार्रवाई

वहीं कार्रवाई के दौरान गोदाम मालिक ने तमाम राजीनतिक लोगों को फोन कर प्रशासन पर कार्रवाई न करने का दवाब बनाने का प्रयास किया, लेकिन मोके पर मीडिया के होने के कारण कार्रवाई करने गए अधिकारियों ने गुटखा तम्बाकू जब्त नहीं किया और जांच करने का हवाला देकर गोदाम को सील करने की कार्रवाई की है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर ने जिले में तम्बाकू-गुटखा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

ग्वालियर। जिले के डबरा में लॉक डाउन के सीजन में भी बड़ी संख्या में महंगे दमों पर गुटखा तम्बाकू बेचने का कारोबार लगातार जारी है. ठाकुर बाबा रोड स्तिथ साईं श्री एजेंसी द्वारा बड़ी मात्रा में गुटखा और तम्बाकू शहर के दुकानदारों को महंगे दामों में खपाने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए नायाब तहसीलदार पूजा मवाई और सिटी थाना एसआई संतोष विश्वकर्मा अपने दल बल के साथ गोदाम पहुंचे, जहां ग्राहक द्वारा गोदाम से गुटखा और तम्बाकू खरीदा जा रहा था.

After the ban the administration took action on the sale of gutkha-tobacco in gwalior
प्रशासन ने किया गोदाम सील

कार्रवाई के दौरान पता लगा कि साई श्री एजेंसी गोदाम के मालिक ने 140 बोरे गुटखा और 35 बोरी तम्बाकू मंगाया था, जिसे शहर के दुकानदारों को महंगे दामों में बेचा जा रहा था. वहीं प्रशासन को गोदाम में कार्रवाई के दौरान 75 बोरे और कुछ तम्बाखू के बोरे रखे मिले, जिस पर कार्रवाई कर और पंचनामा बनाकर फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है.

After the ban the administration took action on the sale of gutkha-tobacco in gwalior
ग्वालियर में प्रशासन की कार्रवाई

वहीं कार्रवाई के दौरान गोदाम मालिक ने तमाम राजीनतिक लोगों को फोन कर प्रशासन पर कार्रवाई न करने का दवाब बनाने का प्रयास किया, लेकिन मोके पर मीडिया के होने के कारण कार्रवाई करने गए अधिकारियों ने गुटखा तम्बाकू जब्त नहीं किया और जांच करने का हवाला देकर गोदाम को सील करने की कार्रवाई की है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर ने जिले में तम्बाकू-गुटखा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.