ग्वालियर: ग्वालियर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश की सबसे सुपर फास्ट वंदे मातरम ट्रेन अब ग्वालियर में भी रुकेगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने औपचारिक घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वंदे भारत ट्रेन का ग्वालियर स्टॉपेज करने के लिए आग्रह किया और उसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा. उसके बाद ट्रेन के स्टॉपेज मंजूरी मिल गई है.
ग्वालियर भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन: सिंधिया महल के जनसंपर्क अधिकारी केशव पांडे ने बताया कि "केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वंदे मातरम ट्रेन का ग्वालियर स्टॉपेज चालू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था. उसके बाद उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखा. रेल मंत्री ने सिंधिया की भावनाओं का सम्मान करते हुए ग्वालियर में वंदे मातरम ट्रेन का स्टॉपेज रखा है. इसलिए उन्होंने मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे विद्वत शेड्यूल जारी कर इसकी घोषणा करेगा."
READ MORE: वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी अन्य खबरें |
भोपाल और नई दिल्ली के बीच केवल दो स्टॉपेज: 1 अप्रैल से देश की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज केवल आगरा था, लेकिन अब ग्वालियर भी रुकेगी. यह ग्वालियर चम्बल वासियों के लिए बड़ी सौगात है. क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल थी. बड़े व्यापारी दिल्ली और भोपाल रोजाना आवागमन करते हैं. हाईस्पीड ट्रेन चलने से यात्रियों की सहूलियत मिलेगी.