ग्वालियर। शहर में रेलवे ट्रैक पर घर का कचरा फेंकने गई एक युवती की रेल की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतिका सोनाली पाठक रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकने निकली तभी उसे तेज गति से आ रही ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका के पिता ने बताया कि वह घर पर अकेली ही थी उसकी मां और बहन शहर से बाहर गई हुई थी. फिलहाल पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.