ETV Bharat / state

व्यवसायी के अकाउंटेंट से कट्टे की नोक पर लूट, 1.45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश - लूट

बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के अकाउंटेंट से पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. जिसके बाद से ही पुलिस की तलाशी जारी हैं.

कारोबारी
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 3:37 PM IST

ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र के गुड़ागुड़ी नाके पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के अकाउंटेंट से पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया, इस बैग में 70 हजार रुपये के चेक भी थे. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाशी कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

कारोबारी
undefined

शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जूता कारोबारी का अकाउंटेंट विनीत कुमार जाटव शिवपुरी क्षेत्र से उधारी के पैसे वसूल कर वापस लौट रहा था. अकाउंटेंट स्टेशन पर खड़ी अपनी बाइक से रात को घर जा रहा था, तभी गैस गोदाम के नजदीक बाइक से आए बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया.

जिसके बाद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि जूता कारोबारी की दुकान दही मंडी क्षेत्र में स्थित है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र के गुड़ागुड़ी नाके पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के अकाउंटेंट से पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया, इस बैग में 70 हजार रुपये के चेक भी थे. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाशी कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

कारोबारी
undefined

शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जूता कारोबारी का अकाउंटेंट विनीत कुमार जाटव शिवपुरी क्षेत्र से उधारी के पैसे वसूल कर वापस लौट रहा था. अकाउंटेंट स्टेशन पर खड़ी अपनी बाइक से रात को घर जा रहा था, तभी गैस गोदाम के नजदीक बाइक से आए बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया.

जिसके बाद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि जूता कारोबारी की दुकान दही मंडी क्षेत्र में स्थित है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

जूता कारोबारी के मुनीम से कट्टे की नोक पर बदमाशों ने लूटे पौने दो लाख रुपए, गुना अशोकनगर से वसूली कर लौटा था मुनीम

ग्वालियर- कंपू थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी का नाका क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के मुनीम से पौने दो लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया बैग में 70 हजार के चेक भी थे। विनीत कुमार जाटव गुना शिवपुरी क्षेत्र में उधारी के पैसे वसूल कर के रात में ही ट्रेन से ग्वालियर लौटा था। स्टेशन पर खड़ी अपनी बाइक से वह रात को 11 बजे के आसपास घर जा रहा था. तभी गैस गोदाम के नजदीक मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। एक बदमाश ने कट्टे को मुनीम विनीत के कनपटी पर लगा दिया  तो दो  बदमाश निकाल कर सड़क पर लहराते रहे। इस दौरान मुनीम बेहद डर गया था। बदमाशों के भागने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। मालिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ।पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए आसपास एंबुश लगाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका। विनीत जाटव परफेक्ट फुटवियर कंपनी में मुनीम तौर पर तैनात है। उसकी दुकान दही मंडी क्षेत्र में स्थित है। वह शनिवार को ही गुना शिवपुरी के दौरे पर गया था और वहां से उधारी के पैसे वसूलने के बाद ट्रेन से ही ग्वालियर लौटा था। पुलिस ने इलाके के बदमाशों का की खोजबीन शुरू कर दी है जो इस तरह की वारदातों में लिप्त रहे हैं।


--
MAHESH SHIVHARE(JOURNALIST)
GWALIOR(M.P)
MO.09425120433
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.