ग्वालियर। जिलें में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक बदमाश ने खुद को नगर निगम में अधिकारी बताकर एक व्यापारी को लाखों का चूना लगा दिया. जब फरियादी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसकी शिकायत मुरार थाने में की. जिस पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दरसअल, बहोड़ापुर के रहने वाले सुदामा मोटवानी हार्डवेयर का कारोबार करते हैं और उन्हें एक फ्लैट की आवश्यकता थी. इसके लिए वे नगर निगम द्वारा बनाया गया फ्लैट खरीदना चाहते थे. जिसके लिए वे नगर निगम के मुख्यालय के चक्कर लगा रहे थे. यहां उनकी मुलाकात जनकसिंह से हुई. जिसने खुद को आवास विकास का संयोजक बताकर नगर निगम द्वारा निर्मित फ्लैट को आसानी से आवंटित करवाने की बात कही.
इसके बाद जनक सिंह ने सुदामा की मुलाकात छ: अन्य आरोपियों से कराई. जिस पर व्यापारी उनके झांसे में आ गए और 9 लाख रुपए आरोपियों को थमा दिए. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी जब उन्हें न तो मकान मिला और न ही पैसे.