ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: मामूली विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, पड़ोसी दोस्तों पर हत्या का आरोप - ग्वालियर में चाकू से गोद कर युवक की निर्मम हत्या

ग्वालियर में दोस्तों के बीच विवाद ने एक लड़के की जान ले ली. शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद शुरु हुआ, जिसमें 3 लड़कों ने मिलकर एक दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Gwalior crime news
ग्वालियर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:47 PM IST

मामूली विवाद में युवक की हत्या

ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासी पुरा में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. जिसके फलस्वरूप एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया है लेकिन फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना मंगलवार शाम की बताई गई है. गंभीर हालत में युवक राजपाल को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां आधी रात को उसकी मौत हो गई. उसके सिर और गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियारों के घाव थे.

ये है पूरा मामला: खल्लासी पुरा में रहने वाले राजपाल का सुरेश, बंटी ,चिराग एवं कल्लू कुशवाह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. सोमवार को भी इन लोगों के बीच मारपीट हुई थी. उस समय बात आई गई हो गई, एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी थी. इस बीच मंगलवार शाम को राजपाल जब अपने घर के नजदीक खड़ा था तभी उस पर सुरेश बाथम बंटी बाथम, चिराग बाथम और कल्लू कुशवाह आदि ने तलवार डंडे और चाकू से हमला कर दिया. जिससे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गले में चाकू का गहरा घाव होने के कारण उसकी श्वास नली कट गई थी. संभवत इसी के चलते उसकी मौत हो गई.

शराब पीने के दौरान उठा विवाद: पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों को रवाना किया है लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. पुलिस का कहना है आरोपी आपस में दोस्त थे, शराब पीने के दौरान इन लोगों में कहासुनी हुई थी जिसके फलस्वरूप सोमवार को भी मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी परिणति मंगलवार शाम को कातिलाना हमले के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल राजपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले दर्ज हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर दिया है. बुधवार को राजपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष आवारा किस्म का है और शराब पीने को लेकर उनका आए दिन मोहल्ले के लोगों से झगड़ा होता रहता है.

मामूली विवाद में युवक की हत्या

ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासी पुरा में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. जिसके फलस्वरूप एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया है लेकिन फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना मंगलवार शाम की बताई गई है. गंभीर हालत में युवक राजपाल को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां आधी रात को उसकी मौत हो गई. उसके सिर और गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियारों के घाव थे.

ये है पूरा मामला: खल्लासी पुरा में रहने वाले राजपाल का सुरेश, बंटी ,चिराग एवं कल्लू कुशवाह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. सोमवार को भी इन लोगों के बीच मारपीट हुई थी. उस समय बात आई गई हो गई, एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी थी. इस बीच मंगलवार शाम को राजपाल जब अपने घर के नजदीक खड़ा था तभी उस पर सुरेश बाथम बंटी बाथम, चिराग बाथम और कल्लू कुशवाह आदि ने तलवार डंडे और चाकू से हमला कर दिया. जिससे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गले में चाकू का गहरा घाव होने के कारण उसकी श्वास नली कट गई थी. संभवत इसी के चलते उसकी मौत हो गई.

शराब पीने के दौरान उठा विवाद: पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों को रवाना किया है लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. पुलिस का कहना है आरोपी आपस में दोस्त थे, शराब पीने के दौरान इन लोगों में कहासुनी हुई थी जिसके फलस्वरूप सोमवार को भी मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी परिणति मंगलवार शाम को कातिलाना हमले के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल राजपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले दर्ज हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर दिया है. बुधवार को राजपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष आवारा किस्म का है और शराब पीने को लेकर उनका आए दिन मोहल्ले के लोगों से झगड़ा होता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.