ग्वालियर। शहर में स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर ठगी करने का मामला सामने आया है. घाटीगांव के सर्राफा व्यापारी कमल किशोर सोनी के यहां 5 लोगों ने सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर छापेमारी की. इस पूरे घटनाक्रम में व्यापारी की बहन देविका सोनी भी शामिल थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात के मास्टरमाइंड पारस ऑप्टिकल शोरूम के संचालक और टोपी बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार स्पेशल 26 की तर्ज पर पहुंचे ठगों ने पहले पीड़ित से दुकान के कागजात मांगकर जांच करने का ड्रामा किया, फिर उन्होंने दुकान पर 15 लाख रुपये की पैनल्टी काटकर सेटलमेंट के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की. दुकानदार ने पांच लाख नहीं दे पाने की स्थिति में उससे केवल 50 हजार रुपए लेकर चले गए. जिस पर पीड़ित को शक हुआ और थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत के बाद सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. आरोपियों में गिरोह का सरगना पारस ऑप्टिकल का संचालक गुरजीत इनकम टैक्स कमिश्नर, डेयरी फार्म का संचालक आदित्य इनकम टैक्स ऑफिसर, जिम संचालक भूपेंद्र सिंह कुशवाह सीबीआई अफसर, मोटर वाइंडिंग का काम करने वाला इस्माइल खान इनकम टैक्स अफसर बनकर दुकान पहुंचे थे. व्यापारी की चचेरी बहन देविका इनकम टैक्स अफसर बनकर भाई को लूटने पहुंची थी.