भोपाल| राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़कर रुपए चुराने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी एटीएम का कैशबॉक्स को तोड़कर उसमें रखे रुपये चुराने की फिराक में थे, लेकिन आरोपी उसे खोल नहीं सके और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने बताया कि दो दिन पहले अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में इंडिकैश बैंक के एटीएम में चार नाबालिगों ने कैशबॉक्स तोड़ने की कोशिश की थी. इस एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जिसका आरोपियों ने फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.
क्राइम ब्रांच ने आसपास के क्षेत्र और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रहने वाले चार नाबालिग आरोपियों के नाम सामने आए हैं.
सभी आरोपी नाबालिग हैं, जिसमें से एक चाय की दुकान पर काम करता है, तो बाकी बच्चे भी छोटा-मोटा काम करते हैं. पुलिस इन सभी से फिलहाल पूछताछ कर रही है. साथ ही इनका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है.