ग्वालियर। उपचुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने आए पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. लाखन सिंह यादव शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए सीएम शिवराज और सिंधिया की तुलना नटवरलाल से करते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया.
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताते हुए दावा किया है कि ग्वालियर चंबल संभाग में सभी 16 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. इसी बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे थे. पीसी शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज और सिंधिया को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि जनता ने काले झंडे दिखाए हैं. जनता ने अपना संदेश साफ कर दिया है कि वह बिकाऊ और कांग्रेस पार्टी से दगा करने वाले लोगों का बहिष्कार करेगी और उन्हें इस उपचुनाव में तगड़ा सबक सिखाएगी.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे को लेकर आयोजित की गई कांग्रेस कार्यालय की बैठक में विभिन्न अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर 18 सितंबर को ग्वालियर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम का रोड शो निकालेंगे. ग्वालियर जिले की 2 विधानसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी और कांग्रेस के पदाधिकारी सहित चुनिंदा जनप्रतिनिधियों के साथ कमलनाथ की बैठक होगी. इस दौरान कोई आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी. वह सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने यहां आ रहे हैं.