ग्वालियर। मंगलवार को कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके गृह नगर में समर्थकों ने मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की. जिस पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि बीजेपी और उसके नेताओं की कथनी-करनी में बहुत अंतर रहता है. एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री कोरोना महामारी के बीच जनता से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं उनकी पार्टी के ही मंत्री सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि बीजेपी में शिवराज और उनके मंत्रियों को पद और सत्ता की भूख रहती है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश और खुद मुख्यमंत्री शिवराज के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखी, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.
ये भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल के गठन पर कमलनाथ का तंज, कहा- बीजेपी में चल रहा अंतर्द्वंद
मंगलवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में नरोत्तम मिश्रा ने जैसे ही मंत्री पद की शपथ ली, उसके बाद उनके गृह नगर डबरा में समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान उन लोगों ने न तो चेहरे पर मास्क लगाए थे और न ही वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे.