ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर चंबल-अंचल के दौरे पर हैं. अंचल की राजनीति को लेकर सक्रिय जयवर्धन के दौरे पर बीजेपी के कई बड़े नेता नजर बनाए हुए हैं. सियासी गलियारों में एक चर्चा ये भी है कि अब ग्वालियर चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जयवर्धन सिंह को जिम्मेदारी दे दी है. यही वजह है पिछले 8 साल की राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है. इसी को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की....
बाढ़ पीड़ितों को राहत पर सवाल
ईटीवी भारत की खास बातचीत में सबसे पहले पूर्व मंत्री ने अंचल में बाढ़ पीड़ितों को राहत न पहुंचाने को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिले बाढ़ आपदा से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. कांग्रेस के नेताओं से लेकर सरकार के नेताओं ने दौरा किया और उम्मीद थी कि जल्द शिवराज सिंह चौहान बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाएंगे, लेकिन हालात यह है कि सेकड़ों गांव ऐसे है जहां अभी तक सर्वे भी नहीं हो पाया है.
'आपदा में शिवराज सरकार ने मनाया उत्सव'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि जब अंचल में बाढ़ आपदा आई थी, तब शिवराज सरकार अन्य उत्सव मना रही थी. चर्चा तो यह है कि अनाज के बैग पर शिवराज सरकार के मुखिया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा हुआ था. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने जनता को अन्न अधिकार पहले ही दे दिया था, लेकिन किसी भी नेता ने अनाज के बैग पर कभी फोटो नहीं लगाई थी.
OBC आरक्षण पर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी BJP! कोर्ट में वकील तो पब्लिक में नेता देंगे दलील
अंचल में बढ़ती सक्रियता के क्या मायने
ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बढ़ती सक्रियता को लेकर जब पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह से सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि अंचल में कांग्रेस के पास बहुत सारे दिग्गज नेता हैं. जिनकी जमीन पर अच्छी पकड़ है. हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जिस तरीके से पिछले चुनाव में बीजेपी को करारी हार दी थी. ऐसे ही आगे आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और उम्मीद है कि इस अंचल से बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी.
'सिंधिया के नहीं होने से फर्क नहीं'
दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद अभी कोई युवा और ऊर्जावान नेता नहीं है. यही वजह है कि पार्टी के आलाकमान ने यह जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को सौंप दी है. इसी को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि अभी भी अंचल में कांग्रेस पार्टी के पास कई ऊर्जावान नेता हैं.
मेरे साथ हर वर्ग की जनता का साथ- जयवर्धन
सिंह ने कहा, 'जहां तक मैं अपनी बात करूं तो ग्वालियर चंबल अंचल में सभी लोगों से मेरे और परिवार के गहरे संबंध है.और जब भी मैं दौरे पर रहता हूं तो हमारे साथ युवा साथी भी रहती है और बुजुर्ग भी रहते हैं उनका आशीर्वाद हमें मिलता रहता है.' उन्होंने कहा कि, 'हमारा लक्ष्य यही है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे और आगे आने वाले चुनाव में हम फिर से कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे.'
महंगाई के खिलाफ होते रहेंगे आंदोलन
बता दें कि जयवर्धन सिंह प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भोपाल और गुना क्षेत्र में पैदल यात्रा निकालकर महंगाई का विरोध किया. इसी को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्वालियर चंबल अंचल में भी इस तरह का बड़ा आंदोलन देखा जाएगा, तो उन्होंने कहा कि जरूर. कमलनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है लगातार प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है.