ETV Bharat / state

BJP छोड़ने वालों को पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नसीहत, कहा- इससे कचरा होगा साफ - By-elections in 26 seats

प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा ने अपनी पार्टी के उन नेताओं को नसीहत दी है. जो उपचुनाव के मद्देनजर अपना दल छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने के फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पार्टी का नुकसान नहीं करते बल्कि उनके जाने से एक तरह से कचरा ही साफ होता है.

Former minister Anoop Mishra gave advice to those who left BJP party
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:45 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा ने अपनी पार्टी के उन नेताओं को नसीहत दी है. जो उपचुनाव के मद्देनजर अपना दल छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने के फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पार्टी का नुकसान नहीं करते बल्कि उनके जाने से एक तरह से कचरा ही साफ होता है.

BJP छोड़ने वालों को पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नसीहत

दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग में 16 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. सिधिंया समर्थक इन पूर्व मंत्री और विधायकों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दिया था अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व इन पूर्व मंत्री और विधायकों को अपना हर तरह का समर्थन देकर उनकी जीत के हर संभव प्रयास करने होंगे. वहीं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि जो लोग टिकट नहीं मिलने की उम्मीद में पार्टी छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपना रास्ता खुद तय करें, क्योंकि पार्टी ने ऐसे लोगों को समय-समय पर कई पदों से नवाजा है.

Anoop Mishra meeting CM Shivraj
सीएम शिवराज से भेंट करते अनूप मिश्रा

जय सिंह कुशवाह पर निशाना

अनूप मिश्रा ने ग्वालियर पूर्व की सीट पर दावा जताने वाले साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को कई पदों से नवाजती है. पूर्व मंत्री ने बताया कि जिन्होंने 4 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बंद कमरे में आधा घंटा चर्चा की थी.

जय सिंह कुशवाह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के भी नजदीकी है. चर्चा है कि विधानसभा टिकट नहीं मिलने की संभावना के बीच वे पाला बदल सकते हैं. इसी पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अपना बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अवसरवादी लोगों के पार्टी छोड़ने से गंदगी ही साफ होती है जहां तक उपचुनाव की बात है तो बीजेपी सभी सीटें जीत रही हैं.

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा ने अपनी पार्टी के उन नेताओं को नसीहत दी है. जो उपचुनाव के मद्देनजर अपना दल छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने के फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पार्टी का नुकसान नहीं करते बल्कि उनके जाने से एक तरह से कचरा ही साफ होता है.

BJP छोड़ने वालों को पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नसीहत

दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग में 16 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. सिधिंया समर्थक इन पूर्व मंत्री और विधायकों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दिया था अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व इन पूर्व मंत्री और विधायकों को अपना हर तरह का समर्थन देकर उनकी जीत के हर संभव प्रयास करने होंगे. वहीं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि जो लोग टिकट नहीं मिलने की उम्मीद में पार्टी छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपना रास्ता खुद तय करें, क्योंकि पार्टी ने ऐसे लोगों को समय-समय पर कई पदों से नवाजा है.

Anoop Mishra meeting CM Shivraj
सीएम शिवराज से भेंट करते अनूप मिश्रा

जय सिंह कुशवाह पर निशाना

अनूप मिश्रा ने ग्वालियर पूर्व की सीट पर दावा जताने वाले साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को कई पदों से नवाजती है. पूर्व मंत्री ने बताया कि जिन्होंने 4 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बंद कमरे में आधा घंटा चर्चा की थी.

जय सिंह कुशवाह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के भी नजदीकी है. चर्चा है कि विधानसभा टिकट नहीं मिलने की संभावना के बीच वे पाला बदल सकते हैं. इसी पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अपना बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अवसरवादी लोगों के पार्टी छोड़ने से गंदगी ही साफ होती है जहां तक उपचुनाव की बात है तो बीजेपी सभी सीटें जीत रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.