ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में जनसभा करने के लिए ग्वालियर पहुंचे. जनसभा से पहले कमलनाथ ने ग्वालियर का विकास को लेकर प्रबुद्धजनों एवं व्यापारियों से चर्चा की. इस दौरान शहर के व्यापारियों ने कमलनाथ को अपनी समस्याएं बताईं.
10 साल का मास्टर प्लान बनाना चाहिए : कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के शहरों में अब कांग्रेस की परिषद बनेगी तो वह सभी वर्गों के साथ मिलकर एक एडवाइजरी कमेटी बनाएंगे ताकि जो आम जनता की समस्या है, वह महापौर और पार्षद को पता लग सकें. उसी के हिसाब से प्लानिंग बनाई जाए. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि विकास विजन से होगा न कि टेलीविजन से. आने वाले समय के विकास की योजनाओं में तैयार करनी होगी.शहर विकास के लिए 10 साल का मास्टर प्लान बनाना चाहिए.
मध्य प्रदेश में झूठ और नौटंकी राजनीति : उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में झूठ और नौटंकी राजनीति हो रही है, जिससे जनता का मन ऊब चुका है. शिवराज सिंह द्वारा योजनाएं बंद करने के आरोप पर कहा कि मैंने किसी योजना को बंद नहीं किया बल्कि उसका सरलीकरण किया है. आज जनता सिस्टम से परेशान है. शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ पर विकास न करने के आरोप पर कहा कि शिवराज सिंह जी बताएं. उन्होंने 18 साल में क्या किया. आज युवा किसान- व्यापारी सभी परेशान हैं.
नाराज कांग्रेसियों को मनाया : प्रबुद्ध जन और व्यापारियों से चर्चा करने के बाद उन्होंने कांग्रेस से नाराज चल रहे नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के सभी नेता शामिल हुए.गौरतलब है कि ग्वालियर में निकाय चुनाव के टिकट को लेकर कई कांग्रेसी नेता नाराज चल रहे हैं. इसके साथ ही महापौर प्रत्याशी की टिकट को लेकर भी कांग्रेसी नेताओं के बीच विरोध सामने आया और इसी विरोध के चलते कमलनाथ आज नाराज चल रहे नेताओं को मनाने के लिए ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक ली. (Former CM Kamal Nath said) (Development will be by vision) (Master plan of cities should be made)