ग्वालियर। राजस्थान के कोटा बैराज डैम से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का रौद्र रूप लेती जा रही है. जिसकी वजह से चंबल अंचल कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांव तो ऐसे हैं, जो पूरी तरह बाढ़ के पानी से बह चुके हैं. लोग गांव से निकलकर बाहर रोड पर अपने पूरे परिवार के साथ आ चुके हैं. लेकिन प्रशासन यह दावा कर रहा है कि रेस्क्यू टीम के जरिए राहत और बचाव का कार्य जारी है.
चंबल नदी के समीप बसा भानपुर गांव में बाढ़ आने से लोग अपनी जान बचकर भाग रहे हैं. लोग अपने- अपने समान और परिवार के साथ नेशनल हाईवे किनारे बैठ हुए है. लोगों का कहना है कि प्रशासन अभी तक उनके गांव में नहीं पहुंचा है. पूरा गांव बाढ़ के पानी से भरा हुआ है, लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग रहे हैं.