ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ग्वालियर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है. ग्वालियर जोन के आईजी और एडीजी राजा बाबू ने अपने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त आदेश दिया हैं, कि लॉक डाउन को तोड़ने वालों को किसी भी तरह की रियायत न दी जाए, साथ ही कहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जाए, बल्कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
22 मार्च को इंदौर में जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठी होने के मामला प्रकाश में आने के बाद प्रधानमंत्री ने न केवल अप्रसन्नता जाहिर की थी, बल्कि उन्होंने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लॉक डाउन को कड़ाई से पालन करने का आदेश भी दिया था. इसके तत्काल बाद ग्वालियर जोन के आईजी और एडीजी राजा बाबू ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से आदेश पालन करने का निर्देश दिया है.