ETV Bharat / state

Marriage in Lockdown: शादी समारोह में जुटे 200 लोग, दूल्हे के पिता पर FIR - ग्वालियर में लॉकडाउन में शादी

ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शादी करने का मामला सामने आया है. शादी समारोह में 200 से अधिक लोग इकट्ठा थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Marriage in Lockdown
ग्वालियर में लॉकडाउन में शादी
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:14 PM IST

ग्वालियर। झांसी रोड थाना इलाके के बजरंग नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. विवाह स्थल पर 200 से अधिक लोगों की भीड़ थी. कोरोना कर्फ्यू में शादी समारोह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शादी समारोह में जुटे थे 200 से अधिक लोग
दरअसल, नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाले मोहर सिंह शाक्य के बेटे की शादी थी. शादी समारोह में 200 से अधिक लोग एक साथ जमा थे. जब इसकी जानकारी झांसी रोड थाना पुलिस को लगी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. कोरोना संक्रमण में रोक के बावजूद भी शादी करने को लेकर पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

भाजपा विधायक के बेटे की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

कोरोना कर्फ्यू शहर में हो रहीं चोरी छिपे शादियां
गौरतलब है कि ग्वालियर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आए हैं. जहां रोक के बाद भी न केवल शादियां की जा रही हैं. बल्कि बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदारों को भी जुटाया जा रहा है, जो कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण को फैलने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.

ग्वालियर। झांसी रोड थाना इलाके के बजरंग नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. विवाह स्थल पर 200 से अधिक लोगों की भीड़ थी. कोरोना कर्फ्यू में शादी समारोह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शादी समारोह में जुटे थे 200 से अधिक लोग
दरअसल, नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाले मोहर सिंह शाक्य के बेटे की शादी थी. शादी समारोह में 200 से अधिक लोग एक साथ जमा थे. जब इसकी जानकारी झांसी रोड थाना पुलिस को लगी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. कोरोना संक्रमण में रोक के बावजूद भी शादी करने को लेकर पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

भाजपा विधायक के बेटे की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

कोरोना कर्फ्यू शहर में हो रहीं चोरी छिपे शादियां
गौरतलब है कि ग्वालियर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आए हैं. जहां रोक के बाद भी न केवल शादियां की जा रही हैं. बल्कि बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदारों को भी जुटाया जा रहा है, जो कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण को फैलने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.