ETV Bharat / state

Gwalior High Court News: सात YouTube चैनल पर हाईकोर्ट की गिरी गाज, LIVE प्रसारण में छेड़छाड़ पर FIR

ग्वालियर में वकील अवधेश तोमर ने हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कुछ यूट्यूब चैनल के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वकील का आरोप है कि हाईकोर्ट की वेबसाइट से लाइव प्रसारण को बिना अनुमति के काट- छांटकर कुछ लोगों द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर डाला जा रहा है, जिससे विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों और कोर्ट की छवि खराब हो रही है. (Tampering in live broadcast of High Court) (FIR against seven YouTube channels)

Tampering in live broadcast of High Court
हाईकोर्ट के लाइव प्रसारण में छेड़छाड़ की एफआईआर
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 5:44 PM IST

ग्वालियर। जिन यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें इंडियन लॉ, बीए जज, लॉ चक्र, लीगल अवेयरनेस, कोर्ट रूम, विपिन, अज्ञात एडवोकेट एवं अन्य यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इन यू-ट्यूब चैनल्स द्वारा अलग-अलग नामों से अकाउंट बनाकर हाईकोर्ट के सीधे प्रसारण के वीडियो एडिट कर डाले जा रहे हैं. (Gwalior High Court News) (Tampering in live broadcast of High Court)

Tampering in live broadcast of High Court
हाईकोर्ट के लाइव प्रसारण में छेड़छाड़ की एफआईआर

अपमानजनक शब्दों के उल्लेख पर आपत्ति : शिकायतकर्ता अधिवक्ता का आरोप है कि यू-ट्यूब चैनल में अपमानजनक शब्दों का उल्लेख किया जा रहा है और कूटरचित वीडियो प्रसारित कर विधि विभाग के अलावा अन्य विभागों की छवि धूमिल की जा रही है. यह लाइव स्ट्रीमिंग के संबंध में जारी नियमों का उल्लंघन है.

MP High Court : कोर्ट की LIVE Telecast की रिकॉर्डिंग छेड़छाड़ के बाद करते हैं वायरल, हाईकोर्ट में सुनवाई

पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग : शिकायतकर्ता ने कुछ यूट्यूब चैनल के स्क्रीनशॉट भी अपनी शिकायत के साथ विश्वविद्यालय पुलिस को पेश किए हैं और इनके खिलाफ धारा 188, 465, 469 भारतीय दंड विधान 65 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस आवेदन को अपनी विवेचना में ले लिया है और सभी यू-ट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. (Gwalior High Court News) (FIR against seven YouTube channels)

ग्वालियर। जिन यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें इंडियन लॉ, बीए जज, लॉ चक्र, लीगल अवेयरनेस, कोर्ट रूम, विपिन, अज्ञात एडवोकेट एवं अन्य यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इन यू-ट्यूब चैनल्स द्वारा अलग-अलग नामों से अकाउंट बनाकर हाईकोर्ट के सीधे प्रसारण के वीडियो एडिट कर डाले जा रहे हैं. (Gwalior High Court News) (Tampering in live broadcast of High Court)

Tampering in live broadcast of High Court
हाईकोर्ट के लाइव प्रसारण में छेड़छाड़ की एफआईआर

अपमानजनक शब्दों के उल्लेख पर आपत्ति : शिकायतकर्ता अधिवक्ता का आरोप है कि यू-ट्यूब चैनल में अपमानजनक शब्दों का उल्लेख किया जा रहा है और कूटरचित वीडियो प्रसारित कर विधि विभाग के अलावा अन्य विभागों की छवि धूमिल की जा रही है. यह लाइव स्ट्रीमिंग के संबंध में जारी नियमों का उल्लंघन है.

MP High Court : कोर्ट की LIVE Telecast की रिकॉर्डिंग छेड़छाड़ के बाद करते हैं वायरल, हाईकोर्ट में सुनवाई

पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग : शिकायतकर्ता ने कुछ यूट्यूब चैनल के स्क्रीनशॉट भी अपनी शिकायत के साथ विश्वविद्यालय पुलिस को पेश किए हैं और इनके खिलाफ धारा 188, 465, 469 भारतीय दंड विधान 65 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस आवेदन को अपनी विवेचना में ले लिया है और सभी यू-ट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. (Gwalior High Court News) (FIR against seven YouTube channels)

Last Updated : Aug 5, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.