ETV Bharat / state

ज्यारोग्य स्टेशनरी घोटाला: छह साल बाद दर्ज हुई FIR

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल परिसर में छह साल पहले हुए स्टेशनरी घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

jairogya hospital
ज्यारोग्य अस्पताल
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:22 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में छह साल पहले हुए स्टेशनरी घोटाले में आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह प्राथमिकी अभी सिर्फ प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के ही खिलाफ दर्ज की गई है, जबकि जिन कर्मचारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है. उन्हें फिलहाल इसमें शामिल नहीं किया गया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है. जबकि इस मामले में कूट रचित दस्तावेज भी तैयार किए गए थे.

आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज हुई एफआईआर.

2014-15 में हुआ था घोटाला
जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने 2014-15 में भोपाल की मैसर्स प्रियंका प्रिंटर्स और हॉटलाइन एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड से स्टेशनरी छपवाई थी. यह स्टेशनरी शासकीय मुद्रणालय में छपाई जानी थी. शासकीय मुद्रणालय की फर्जी एनओसी तैयार कर यह स्टेशनरी छपवाई गईं और दोनों एजेंसियों को भुगतान भी कर दिया गया था. इसमें करीब 30लाख रुपए का घोटाला हुआ था. इस मामले में जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर जांच कर रहा था. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल के लेखा अधिकारी ने कंपू थाने में एक आवेदन दिया, जिसके आधार पर दोनों प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नहीं बचे 420 अफसर: जमीन घोटाले को लेकर पूर्व SDM सहित आठ पर मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

जेएच में स्टेशनरी मुहैया कराने के एवज में भोपाल की प्रियंका प्रिंटर्स को 22 लाख 58 हजार रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन जितना पैसा चुकाया गया उतनी स्टेशनरी नहीं आई थी. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन और जेएच के अधीक्षक से शिकायत की गई थी. उस दौरान आशंका जाहिर की गई थी कि स्टेशनरी का फर्जी बिलों का भुगतान कर दिया गया. जिसमें तत्कालीन कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की जांच करवाई, तो उसका पता चला कि स्टेशनरी प्रियंका प्रिंटर्स ने स्टेशनरी के फर्जी बिल बनाकर पैसा ऐंठा है.

ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में छह साल पहले हुए स्टेशनरी घोटाले में आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह प्राथमिकी अभी सिर्फ प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के ही खिलाफ दर्ज की गई है, जबकि जिन कर्मचारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है. उन्हें फिलहाल इसमें शामिल नहीं किया गया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है. जबकि इस मामले में कूट रचित दस्तावेज भी तैयार किए गए थे.

आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज हुई एफआईआर.

2014-15 में हुआ था घोटाला
जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने 2014-15 में भोपाल की मैसर्स प्रियंका प्रिंटर्स और हॉटलाइन एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड से स्टेशनरी छपवाई थी. यह स्टेशनरी शासकीय मुद्रणालय में छपाई जानी थी. शासकीय मुद्रणालय की फर्जी एनओसी तैयार कर यह स्टेशनरी छपवाई गईं और दोनों एजेंसियों को भुगतान भी कर दिया गया था. इसमें करीब 30लाख रुपए का घोटाला हुआ था. इस मामले में जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर जांच कर रहा था. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल के लेखा अधिकारी ने कंपू थाने में एक आवेदन दिया, जिसके आधार पर दोनों प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नहीं बचे 420 अफसर: जमीन घोटाले को लेकर पूर्व SDM सहित आठ पर मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

जेएच में स्टेशनरी मुहैया कराने के एवज में भोपाल की प्रियंका प्रिंटर्स को 22 लाख 58 हजार रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन जितना पैसा चुकाया गया उतनी स्टेशनरी नहीं आई थी. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन और जेएच के अधीक्षक से शिकायत की गई थी. उस दौरान आशंका जाहिर की गई थी कि स्टेशनरी का फर्जी बिलों का भुगतान कर दिया गया. जिसमें तत्कालीन कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की जांच करवाई, तो उसका पता चला कि स्टेशनरी प्रियंका प्रिंटर्स ने स्टेशनरी के फर्जी बिल बनाकर पैसा ऐंठा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.