ग्वालियर। जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद, अब भ्रूण लिंग परीक्षण के रैकेट ने पड़ोसी राज्य यूपी के झांसी में अपना नया ठिकाना बना लिया है. एक गोपनीय शिकायत पर जिले की पिंक सेल झांसी में एक डॉक्टर के यहां कार्रवाई कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने का खुलासा किया है.
जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसी महिलाएं तलाशती है जो गर्भवती हैं और उन्हें लिंग परीक्षण के लिए राजी करती है. लिंग परीक्षण के लिए वो पड़ोसी राज्य के झांसी में ले जाती हैं, जहां जय माता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जाता है. इस सूचना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरुणा राठौर, एजेंट संतोष यादव, अल्ट्रासाउंड मालिक राम नरेश पटेल के खिलाफ जाल बिछाया गया.
पिंक सेल की प्रभारी जयति सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार वंदना यादव को गर्भवती महिला बनाकर अरुणा राठौर के पास भेजा गया. बात तय होते ही ये लोग झांसी के लिए ट्रेन से रवाना हो गए. जबकि एसडीएम दीपशिखा भगत क्राइम ब्रांच के साथ सड़क मार्ग से झांसी रवाना हुईं. वहां जय माता दी मेडिकल पर कार्रवाई के दौरान अरुणा राठौर, सुभाष यादव और अल्ट्रासाउंड के मालिक राम नरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. टीम को मौके से कई लोगों की रिपोर्ट मिली हैं, जिसकी जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं.