ETV Bharat / state

किसानों ने मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां - ग्वालियर न्यूज

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन किया साथ ही कृषि कानून की प्रतियां जलाई.

farmers protest against three farm law
किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:01 PM IST

ग्वालियर। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलाईं. शहर में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रेस कोर्स स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि दरअसल, ये किसानों को गुलाम बनाने वाला कानून है.

किसानों ने किया कृषि कानूनों का विरोध
गृह मंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शनसंयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर के आवास के बाहर और भितरवार स्थित एसडीएम कार्यालय पर भी विरोध में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई. वहीं, डबरा में ऐसा ही कुछ हुआ यहां भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास के बाहर प्रतियां जलाने का सिलसिला जारी रहा. गौरतलब है कि दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर पिछले 6 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान अड़े हैं उनकी केन्द्र सरकार से मांग है कि इन तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.

केंद्र सरकार ने कही ये बात
दूसरी ओर केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वो किसी भी स्थिति में तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. उधर, किसानों ने भी तय कर रखा है कि इन कानूनों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि तीनों कानूनों की वापसी से कम पर वो समझौता नहीं करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन की भनक लगते ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अपने तय कार्यक्रम के तहत नारेबाजी कर कृषि कानूनों का पुतला जलाया. ग्वालियर में कुल चार जगह पर पुतला दहन किया गया.

ग्वालियर। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलाईं. शहर में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रेस कोर्स स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि दरअसल, ये किसानों को गुलाम बनाने वाला कानून है.

किसानों ने किया कृषि कानूनों का विरोध
गृह मंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शनसंयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर के आवास के बाहर और भितरवार स्थित एसडीएम कार्यालय पर भी विरोध में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई. वहीं, डबरा में ऐसा ही कुछ हुआ यहां भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास के बाहर प्रतियां जलाने का सिलसिला जारी रहा. गौरतलब है कि दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर पिछले 6 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान अड़े हैं उनकी केन्द्र सरकार से मांग है कि इन तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.

केंद्र सरकार ने कही ये बात
दूसरी ओर केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वो किसी भी स्थिति में तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. उधर, किसानों ने भी तय कर रखा है कि इन कानूनों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि तीनों कानूनों की वापसी से कम पर वो समझौता नहीं करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन की भनक लगते ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अपने तय कार्यक्रम के तहत नारेबाजी कर कृषि कानूनों का पुतला जलाया. ग्वालियर में कुल चार जगह पर पुतला दहन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.