ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग ने भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. इसी कड़ी में शहर में भी आबकारी विभाग ने एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की पेटियां जब्त की गई हैं.
पढ़े: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त
आरोपी फरार
शहर में लगातार आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है, जिसके तहत डाढां खिरक गांव में आबकारी विभाग ने एक मकान में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री प्राप्त हुई. इस मिनी फैक्ट्री में पुलिस को देसी शराब की पैकिंग मशीन और भारी मात्रा में देसी शराब के होलोग्राम, ढक्कन के साथ-साथ शराब की पेटियां जब्त की गई. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने दी दबिश
दअरसल, आबकारी पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि घाटीगांव स्थित डाढां खिरक गांव के रहने वाले रमेश गुर्जर के मकान में अवैध देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई उपचुनाव के लिए की जा रही थी, जिसकी सूचना पर आबकारी विभाग के एसआई मनीष द्विवेदी सिविल ड्रेस में रैकी करने पहुंचे. सूचना कंफर्म होने पर मंगलवार दोपहर पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी गई, लेकिन उससे पहले ही सभी आरोपी मकान में ताला लगाकर फरार हो गए.
पुलिस ने तोड़ा ताला
इसके बाद पुलिस ने मकान के पीछे बने तीन कमरों का ताला तोड़कर छानबीन की, तो एक देसी शराब की बोतल की पैकिंग करने वाली मशीन, दो खेंचू पंप, दो स्प्रिट से भरे हुए ड्रम, देसी शराब प्लेन, मसाला बोतल के होलोग्राम मिले. इस दौरान वही स्प्रिट से बनाई गई देसी शराब की 16 पेटियां जब्त की गी. वहीं इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.