ETV Bharat / state

करोड़पति SDO का लॉकर खुलेगा आज, EOW को उम्मीद अनलॉक होंगे कई राज

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:54 AM IST

ग्वालियर में PWD के करोड़पति SDO के और कई राज का खुलासा होगा. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्ट अफसर के बैंकों को खंगाल कर उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा. ब्यूरो को उम्मीद है कि इन लॉकर्स के खुलते ही और कई राज अनलॉक हो जाएंगे.

Crorepati SDO
करोड़पति एसडीओ

ग्वालियर। लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO रविंद्र सिंह कुशवाह के 6 बैंक खाते और इकलौते लॉकर के राज का फाश आज होगा. EOW की टीमें बैंकों में जाकर अकाउंट और बैंक लॉकर की डिटेल जुटाएंगी.

SDO का बैंक लॉकर पंजाब नेशनल बैंक के साडा ब्रांच में है. EOW टीम को इस लॉकर में कुछ जमीनों या प्रॉपर्टी के दस्तावेज के साथ काफी मात्रा में गहने बरामद करने की उम्मीद है. बैंक अकाउंट में भी कैश मिलने की पूरी संभावना है. आज (सोमवार) दोपहर बैंक खाते व लॉकर में क्या है इससे पर्दा उठ जाएगा.

ये है मामला

9 जुलाई को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कुशवाह के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. प्रारंभिक जांच में ही करीब 4 लाख रुपए की नगदी और ढाई सौ ग्राम से ज्यादा सोने के जेवरात भी मिले थे. ईओडब्ल्यू ने एक गुमनाम शिकायत पर ये कार्रवाई की.

ग्वालियर में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र कुशवाहा के घर पर बेनामी संपत्ति की शिकायत के बाद ब्यूरो ने अचानक छापामार कार्रवाई की, जिसमें जांच पड़ताल करने के दौरान टीम को करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है.

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को पता चला कि, पीडब्ल्यूडी (PWD ) के एसडीओ (SDO) रविंद्र कुशवाहा ने काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है. जिसमें भोपाल के पटेल नगर में एक फ्लैट, ग्वालियर के वसंत कुंज में दो फ्लैट, पीएचई कॉलोनी में एक प्लॉट, गुड़ी गुड़ा का नाका पर एक प्लॉट, डीबी सीटी में एक मकान की जानकारी प्राप्त हुई है.

20 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति

इसके अलावा जिले के डबरा के गांव समुदन में 25 बीघा कृषि जमीन, गणेश कॉलोनी डबरा में 30 लाख का मकान, बिलौआ में 50 बीघा जमीन खरीद कर बेची गई. अभी तक ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 20 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति होने की जानकारी मिली. छापामारी के दौरान एसडीओ के घर से 3 लाख 70 हजार रुपए और ढाई सौ ग्राम सोना मिला.

ग्वालियर। लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO रविंद्र सिंह कुशवाह के 6 बैंक खाते और इकलौते लॉकर के राज का फाश आज होगा. EOW की टीमें बैंकों में जाकर अकाउंट और बैंक लॉकर की डिटेल जुटाएंगी.

SDO का बैंक लॉकर पंजाब नेशनल बैंक के साडा ब्रांच में है. EOW टीम को इस लॉकर में कुछ जमीनों या प्रॉपर्टी के दस्तावेज के साथ काफी मात्रा में गहने बरामद करने की उम्मीद है. बैंक अकाउंट में भी कैश मिलने की पूरी संभावना है. आज (सोमवार) दोपहर बैंक खाते व लॉकर में क्या है इससे पर्दा उठ जाएगा.

ये है मामला

9 जुलाई को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कुशवाह के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. प्रारंभिक जांच में ही करीब 4 लाख रुपए की नगदी और ढाई सौ ग्राम से ज्यादा सोने के जेवरात भी मिले थे. ईओडब्ल्यू ने एक गुमनाम शिकायत पर ये कार्रवाई की.

ग्वालियर में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र कुशवाहा के घर पर बेनामी संपत्ति की शिकायत के बाद ब्यूरो ने अचानक छापामार कार्रवाई की, जिसमें जांच पड़ताल करने के दौरान टीम को करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है.

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को पता चला कि, पीडब्ल्यूडी (PWD ) के एसडीओ (SDO) रविंद्र कुशवाहा ने काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है. जिसमें भोपाल के पटेल नगर में एक फ्लैट, ग्वालियर के वसंत कुंज में दो फ्लैट, पीएचई कॉलोनी में एक प्लॉट, गुड़ी गुड़ा का नाका पर एक प्लॉट, डीबी सीटी में एक मकान की जानकारी प्राप्त हुई है.

20 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति

इसके अलावा जिले के डबरा के गांव समुदन में 25 बीघा कृषि जमीन, गणेश कॉलोनी डबरा में 30 लाख का मकान, बिलौआ में 50 बीघा जमीन खरीद कर बेची गई. अभी तक ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 20 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति होने की जानकारी मिली. छापामारी के दौरान एसडीओ के घर से 3 लाख 70 हजार रुपए और ढाई सौ ग्राम सोना मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.