ग्वालियर। बिजली विभाग के कर्मचारी को 5-6 से अधिक बदमाश लाठी-डंडे से पीटकर फरार हो गए, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, शहर के हुरावली क्षेत्र में रहने वाले रामनरेश सविता बच्चों को स्कूल छोड़कर ड्यूटी पर जा रहा था. तभी अचानक 7-8 लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, परिवार वालों का आरोप था कि घर के पास रहने वाले राम सिंह गुर्जर से विवाद चला रहा था और उसने पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने ही हमला करवाया है. फिलहाल पुलिस हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.