ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में बिजली कंपनी के तीन कर्मचारियों को कबाड़ कारोबारी के यहां सामान बेचते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया. विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी एक कट्टे में कुछ लोहे का सामान भरकर लाए थे और कबाड़ की दुकान में बेचना चाहते थे लेकिन तभी वहां कुछ जागरूक लोग आ गए. जिससे यह कर्मचारी मौके से गायब हो गए. कर्मचारी बिजली कंपनी की गाड़ी में ही सवार होकर आए थे. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
दरअसल शहर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक राठौर कबाड़ कारोबारी के यहां बिजली कंपनी के कुछ कर्मचारी बोरे में कुछ लोहे का सामान भरकर लाए थे और उसे बेचना चाह रहे थे. तभी वहां चोरी का सामान बिकने की खबर पर कुछ लोग पहुंच गए. जब उन कर्मचारियों से सामान और उनके परिचय के बारे में जानकारी चाही गई तो कर्मचारी वाहन में बैठकर वहां से गायब हो गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है.
पूछताछ से डर के भागे कर्मचारी
सिटी सेंटर स्थित कबाड़ी की दुकान का है जहां लोडिंग गाड़ी लेकर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों को स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग का स्क्रैप बेचते हुए पकड़ लिया जब उनसे पूछताछ की गई तो वे मौके से रफू चक्कर हो गए, जानकारी के मुताबिक ये कर्मचारी विद्युत कंपनी को बहुत दिनों से चूना लगा रहे हैं वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस खुलासे पर कार्रवाई करने की बात कही है.