ग्वालियर। एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसकी लाश पुलिस को सुनसान इलाके के झाड़ियों में पड़ी मिली है, ये महिला 3 दिनों से घर से लापता थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में रहने वाले लोगों को एक-दो दिनों से बदबू आ रही थी. जब लोगों ने आस पास पड़ताल की तो देखा कि सुनसान इलाके के झाड़ियों में एक बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी थी. जो पूरी तरह से डिस्पोज हो चुकी थी. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची, जब जांच शुरू की तो पता चला कि तीन दिन से अपने घर से लापता विक्रमपुर निवासी 80 साल की बुजुर्ग महिला कलावती नरवरिया है. पुलिस ने महिला के परिवार को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया, लेकिन बॉडी डिस्पोज होने के कारण ये पता नहीं चल पा रहा था कि महिला की मौत कैसे हुई है.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.