ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक बुजुर्ग ने अपने घर की छत पर पूजा-अर्चना कर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. वहीं गोली लगने के उपरांत बुजुर्ग के परिजनों से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया.
अवैध संबंध ने ली जान: दोस्त की पत्नी को गोली मारी, खुद घर में हो गया कैद
यह है पूरी घटना
दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के नवग्रह कॉलोनी में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग मदनलाल पाठक ने अज्ञात कारणों के चलते 315 बोर की राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से मदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.