ग्वालियर। अंतरराज्यीय बस स्टैंड से चलने वाले अधिकांश बसों के पहिए पिछले दो दिनों से थम गए हैं. इसके कारण यात्री बेहद परेशान हैं. कुछ बसें मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी के लिए जा भी रही हैं, तो बस ऑपरेटर उनसे दोगुना किराया वसूल रहे हैं.
पूर्व में बस ऑपरेटरों ने यात्रियों की कम संख्या के कारण नियमित रूप से बसों को संचालित करने में असमर्थता व्यक्त की थी. शुक्रवार से अधिकांश बस ऑपरेटर ने अपनी बसें ऑफ रोड कर दी हैं, जिसके कारण बाहर से आने वाले यात्री अपने गृह जिलों को जाने के लिए परेशान हैं.
शहडोल बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा, यात्रियों की राह तकती बसें !
वसूला गया 250 रुपये
सबसे ज्यादा दूरदराज शहरों से आने वाले यात्रियों को परेशानी आ रही हैं. अजय कुमार बेंगलुरु से शनिवार को विमान से ग्वालियर पहुंचे. यहां से उन्हें शिवपुरी के लिए बस मिली. उसमें भी किराया डेढ़ सौ की जगह ढाई सौ रुपए वसूला गया. यात्री का कहना है कि बसें कम संख्या में चलेंगी, तो इस तरह की समस्या आएगी हीं. सरकार के पास कोई क्लियरवीजन नहीं हैं. इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं.