ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की लोगों से अपील, कोरोना संक्रमण को ना लें हल्के में - Doctors appeal to common people

ग्वालियर में डॉक्टरों ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वह इस बीमारी को कतई हल्के में न ले. क्योंकि देखने में आ रहा है कि लोग सबसे ज्यादा लापरवाही कर रहे हैं और आगे चलकर अपनी जान गवां रहे हैं.

Doctors appeal to people
डॉक्टर्स की लोगों से अपील
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:36 PM IST

ग्वालियर। संक्रमण के बीच दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर ने भी अब अपनी चिंता जाहिर की है. डॉक्टरों ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वह इस बीमारी को कतई हल्के में न ले. क्योंकि देखने में आ रहा है कि लोग सबसे ज्यादा लापरवाही कर रहे हैं और आगे चलकर अपनी जान गवां देते हैं. इसी को लेकर आवर्ती संक्रमण के बीच आई एम नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन और गजराराजा मेडिकल कॉलेज की डीन समेत जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया के जरिए आम जनता से अपील की.

डॉक्टर्स की लोगों से अपील

संक्रमण को व्यक्ति हल्के में ना लें- डॉक्टर्स

सभी डॉक्टर ने कहा कि ज्यादातर लोग इस पुराने संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करें. क्योंकि यह भयानक बहुत बड़ी बीमारी है. इस बीमारी के चपेट में जो कोई आ रहा है और इस बीमारी को हल्के में ले रहा हैं. वह मौत के मुह में समा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे केस देखने में आ रहे हैं कि लोग पहले दिन से ही जुकाम, सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आ जाते हैं, जिसके बाद लोग चार से पांच दिनों तक घर पर ही इलाज कराते रहते हैं, डॉक्टर्स ने ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि आगे चलकर यी लापरवाही गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाती है.

मंत्री प्रेम सिंह पटेल का यू-टर्न, कहा- गलत तरीके से पेश किया स्टेटमेंट

सभी लगवाएं वैक्सीन- डॉक्टर्स

सभी डॉक्टर्स ने लोगों से अपील की है, ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि यह 'मर्ज' आपकी जिंदगी का सुरक्षा कवच है. वैक्सीन के बाद लोग कोरोना पॉजिटिव तो हो रहे हैं लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद वह मरीज गंभीर हालत में नहीं पहुंच पाता है. लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि ज्यादातर देखने में आ रहा है कि लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं.

वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आना सामान्य प्रक्रिया

डॉक्टरों ने आगे कहा ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें बुखार आ रहा है. हाथ पैर टूट रहे हैं और इसी बात से लोग डर जाते हैं. लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया है. वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आ रहा है तो इसमें डरने की कोई बात नहीं है. 2 या 3 दिन में यह सामान्य बार पूरी तरह से ठीक हो जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही इन सभी हेल्थ एक्सपर्ट का यही कहना है कि देखने में आ रहा है कि लोग स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल या डॉक्टर के पास जा रहे हैं. ऐसे में उनके बचने की संभावना कम हो जाती है. वहीं इस दौरान जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड़ का कहना है कि आने वाले समय और भी मुश्किलों भरा होने वाला है. इसलिए अस्पताल की वर्न यूनिट समय तक कई यूनिट्स को कोरोना वार्ड में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है.

ग्वालियर। संक्रमण के बीच दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर ने भी अब अपनी चिंता जाहिर की है. डॉक्टरों ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वह इस बीमारी को कतई हल्के में न ले. क्योंकि देखने में आ रहा है कि लोग सबसे ज्यादा लापरवाही कर रहे हैं और आगे चलकर अपनी जान गवां देते हैं. इसी को लेकर आवर्ती संक्रमण के बीच आई एम नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन और गजराराजा मेडिकल कॉलेज की डीन समेत जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया के जरिए आम जनता से अपील की.

डॉक्टर्स की लोगों से अपील

संक्रमण को व्यक्ति हल्के में ना लें- डॉक्टर्स

सभी डॉक्टर ने कहा कि ज्यादातर लोग इस पुराने संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करें. क्योंकि यह भयानक बहुत बड़ी बीमारी है. इस बीमारी के चपेट में जो कोई आ रहा है और इस बीमारी को हल्के में ले रहा हैं. वह मौत के मुह में समा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे केस देखने में आ रहे हैं कि लोग पहले दिन से ही जुकाम, सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आ जाते हैं, जिसके बाद लोग चार से पांच दिनों तक घर पर ही इलाज कराते रहते हैं, डॉक्टर्स ने ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि आगे चलकर यी लापरवाही गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाती है.

मंत्री प्रेम सिंह पटेल का यू-टर्न, कहा- गलत तरीके से पेश किया स्टेटमेंट

सभी लगवाएं वैक्सीन- डॉक्टर्स

सभी डॉक्टर्स ने लोगों से अपील की है, ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि यह 'मर्ज' आपकी जिंदगी का सुरक्षा कवच है. वैक्सीन के बाद लोग कोरोना पॉजिटिव तो हो रहे हैं लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद वह मरीज गंभीर हालत में नहीं पहुंच पाता है. लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि ज्यादातर देखने में आ रहा है कि लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं.

वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आना सामान्य प्रक्रिया

डॉक्टरों ने आगे कहा ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें बुखार आ रहा है. हाथ पैर टूट रहे हैं और इसी बात से लोग डर जाते हैं. लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया है. वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आ रहा है तो इसमें डरने की कोई बात नहीं है. 2 या 3 दिन में यह सामान्य बार पूरी तरह से ठीक हो जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही इन सभी हेल्थ एक्सपर्ट का यही कहना है कि देखने में आ रहा है कि लोग स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल या डॉक्टर के पास जा रहे हैं. ऐसे में उनके बचने की संभावना कम हो जाती है. वहीं इस दौरान जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड़ का कहना है कि आने वाले समय और भी मुश्किलों भरा होने वाला है. इसलिए अस्पताल की वर्न यूनिट समय तक कई यूनिट्स को कोरोना वार्ड में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.