ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ित दंपत्ति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर परिजनों ने किया हंगामा, मामला दर्ज

ग्वालियर में पति-पत्नि को कोरोना होने पर एक डॉक्टर ने पति को अन्य अस्पताल में भर्ती करने को कहा. इस बात पर मरीज के परिजनों ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर न्यूज
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:20 AM IST

ग्वालियर। शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित दंपति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर हंगामा खड़ा हो गया. सिविल अस्पताल में पत्नी को भर्ती और पति को रेफर करने पर यहां हंगामा हुआ है. परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई, लेकिन तब तक हंगामा कर रहे लोग भाग निकले, वहीं, पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर न्यूज
क्या था मामला

दरअसल, थाना क्षेत्र के किला गेट स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में पति-पत्नी कोविड-19 होने पर अपने इलाज के लिए पहुंचे थे. जहां पति की हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में जाने को कहा, जबकि पत्नी की हालत ज्यादा खराब ना होने पर यहीं पर भर्ती कराने को कहा. लेकिन पॉजिटिव मरीजों के परिजन दोनों को एक ही जगह भर्ती कराने के लिए दबाव बनाते रहे. इस पर डॉक्टर ने बताया कि हमारे यहां पर कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज हो सकता है. वहीं ऑक्सीजन या अन्य व्यवस्था यहां पर नहीं है. इस पर परिजनो ने हंगामा कर दिया.

MP में कितनी सुरक्षित 'सांसें' : ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज

अस्पताल के कांच व अन्य सामान की तोड़फोड़ कर दी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. लेकिन उससे पहले ही हंगामा करने वाले लोग भाग निकले. फिलहाल, पुलिस ने हंगामा कर रहे रामकिशन खंडेलवाल और दो अन्य उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित दंपति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर हंगामा खड़ा हो गया. सिविल अस्पताल में पत्नी को भर्ती और पति को रेफर करने पर यहां हंगामा हुआ है. परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई, लेकिन तब तक हंगामा कर रहे लोग भाग निकले, वहीं, पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर न्यूज
क्या था मामला

दरअसल, थाना क्षेत्र के किला गेट स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में पति-पत्नी कोविड-19 होने पर अपने इलाज के लिए पहुंचे थे. जहां पति की हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में जाने को कहा, जबकि पत्नी की हालत ज्यादा खराब ना होने पर यहीं पर भर्ती कराने को कहा. लेकिन पॉजिटिव मरीजों के परिजन दोनों को एक ही जगह भर्ती कराने के लिए दबाव बनाते रहे. इस पर डॉक्टर ने बताया कि हमारे यहां पर कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज हो सकता है. वहीं ऑक्सीजन या अन्य व्यवस्था यहां पर नहीं है. इस पर परिजनो ने हंगामा कर दिया.

MP में कितनी सुरक्षित 'सांसें' : ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज

अस्पताल के कांच व अन्य सामान की तोड़फोड़ कर दी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. लेकिन उससे पहले ही हंगामा करने वाले लोग भाग निकले. फिलहाल, पुलिस ने हंगामा कर रहे रामकिशन खंडेलवाल और दो अन्य उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.