ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के आमखो पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. मृतक अनमोल नर्सिंग होम का संचालन करता हैं, लेकिन उसने अपने परिचित के नर्सिंग होम पहुंचकर आत्महत्या की. रात को उसने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिससे अंदेशा है कि उन्होंने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या की है.
अपने दोस्त के नर्सिंग होम पहुंचकर की आत्महत्या
मृतक डॉ. गौरव गुप्ता जनरल फिजीशियन था. वो ललितपुर कॉलोनी में संचालित अनमोल हॉस्पिटल में अपने मित्र के साथ पार्टनर था. देर रात डॉ. गौरव गुप्ता अपने परिचित के प्रताप हॉस्पिटल पहुंचा और उसने एक रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. रात के समय उसने जहरीला इंजेक्शन लगा लिया. सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो अस्पताल के स्टाफ दरवाजा खटखटाया.
पारिवारिक कलह के कारण की आत्महत्या
दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजे को तोड़ा और डॉ. गौरव गुप्ता की लाश को बरामद किया. उनकी लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस को मौके से पलंग पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें डॉ. गुप्ता ने पारिवारिक कलह की वजह से परेशान होने की बात लिखी है. फिलहाल डॉक्टर गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
कॉलेज में नहीं मिला एडमिशन तो छात्रा ने किया सुसाइड, छोटी बहन को बाहर भेजकर फांसी के फंदे पर झूली
डॉ. गौरव गुप्ता ने प्रताप हॉस्पिटल में देर रात आत्महत्या कर ली. इन्होंने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की है. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- राम नरेश यादव, थाना प्रभारी, कंपू थाना