ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं. लेकिन यहां मौजूद स्टाफ और डॉक्टर उनके साथ मारपीट और अभद्रता करते नजर आते हैं. ताजा मामले में पांच माह के बच्चे का इलाज कराने आए परिजनों के साथ अभद्रता की गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, डबरा के रहने वाले जवाहर परसेड़िया अपने पांच माह के भांजे की तबियत खराब होने के चलते कमलाराजा हास्पीटल में दिखाने आया था, लेकिन ड्यूटी पर डॉक्टर के नहीं होने के कारण उन्होंने काउंटर पर मौजूद नर्स से डॉक्टर को बुलाने की बात कही. जिस पर नर्स ने अभद्रता से बात करते हुए उन्हें बाहर जाने को कहा. इस पर जब जवाहर परसेड़िया मौके का वीडियो बनाने लगे तो अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों ने उनके और उनके साथ पहुंची उनकी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी.
जिसके बाद जवाहर परसेड़िया ने भांजे को लेकर निजी हास्पीटल में ले गए और इस मामले की शिकायत थाने में की तो थाना प्रभारी ने एफआईआर करने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित सुबह से शाम तक कलेक्टर से गुहार लगाने के लिए कलेक्टरेट में बैठा रहा और उसके बाद भी शिकायत नहीं लिखी गई.
इस मामले में अब तक जेएएच के किसी भी जिम्मेदार डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी ने कैमरे पर कोई भी बयान नहीं दिया है.