ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा मध्यप्रदेश में सक्रियता बनाए जाने और समाजवादी पार्टी द्वारा महू में सर्वोदय सामाजिक सम्मेलन किए जाने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान का दौर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर का है, सतत संपर्क का है. केवल चुनाव के समय कहीं पहुंच जाने और वोट के लिए अपील करने से वोट नहीं मिलते हैं.
-
आज ग्वालियर में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/ndiCtigOcY
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज ग्वालियर में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/ndiCtigOcY
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 14, 2023आज ग्वालियर में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/ndiCtigOcY
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 14, 2023
डीएनए लैब का शुभारम्भ: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में मध्यप्रदेश की चौथी डीएनए लैब का शुभारभ किया है. उद्घाटन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने ''कहा कि ये चौथी लैब है, उसके बाद अतिशीघ्र जबलपुर में लैब शुरू होगी और उसके बाद रीवा, रतलाम में भी लैब को शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक 30 पद वैज्ञानिक अधिकारियों के, 21 लैब तकनीशियन के, 25 लैब असिस्टेंट के और 44 वैज्ञानिक अधिकारियों के भर्ती की सहमति राज्य सरकार ने दी है. ये अपराधी तक पहुंचने में, सजा दिलाने में और पीड़ित को न्याय दिलाने में कारगर होती है''.
प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चलने के बयान पर ली चुटकी: मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की आंधी चलने की संभावना पर प्रदेश के जिला मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि ''कांग्रेस पार्टी के गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनावों के परिणाम बताते हैं कि जब वह वहां कुछ नहीं कर पाए तो यहां क्या कर पाएंगे. आज राहुल गांधी की यात्रा में एक कांग्रेस सांसद का निधन हुआ है इसलिए अभी वह इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते हैं. लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से गंभीर है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा''.
बीजेपी के पास वैश्विक नेता बाकी पार्टियां नेता विहीन: गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि ''वर्तमान में भाजपा के पास वैश्विक नेता है लेकिन बाकी के दल लगातार से सिमट रहे हैं, उनके पास तो कहीं कोई नेता ही नहीं है. यही बजह है कि कांग्रेस जिस तरह लोकसभा चुनावों में नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया उसी तरह इस बार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मध्य प्रदेश में भी कोई दल नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पायेगा''.