ग्वालियर। बिजली कटौती से परेशान लोगों को राहत देने और शिकायतों को फौरन दूर करने के मकसद से ग्वालियर में डिवीजन कंट्रोल बनाया जा रहा है. जिसमें सब इंजीनियर और आरआई बिजली मेंटेनेंस को लेकर निगरानी करेंगे.
बिजली गुल होने या फिर अन्य शिकायतों को फौरन दूर करने के लिए इसमें 24 घंटे स्टाफ तैनात रहेगा. मेंटेनेंस के लिए गाड़ियों की दी गई हैं, जिससे कि कंट्रोल रूम पर शिकायत आते ही वह तुरंत से प्रभावित इलाकों में मेंटेनेंस करने निकल सकें.कैबिनेट मंत्रियों की बैठक लेकर 24 घंटे में ग्वालियर में अलग-अलग इलाकों में डिवीजन कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शहर में मेंटेनेंस भी सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच करने को कहा गया है.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि पिछले 15 सालों में जितना मेंटेनेंस होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है. इसके साथ ही हर साल मई के महीने में मेंटेनेंस हो जाता था, लेकिन इस बार चुनाव के चलते मई में मेंटेनेंस नहीं हो पाया, इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है.