ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने अवैध तरीके से डीजल बेचने वाले पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. आरोपी रायरू डिपो से निकलने वाले टैंकरों के ड्रायवरों से आधे दामों पर डीजल खरीदकर आसपास के बस,ट्रक ऑपरेटरों और ग्रामीणों को कम दाम में बेचता था. क्राइमब्रांच ने मौके से 11 लाख रुपए कीमत का करीब 17 हजार लीटर डीजल भी जब्त किया है.
क्राइमब्रांच ने ढाबा संचालक और जब्त डीजल को मोहना थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. एसपी नवनीत भसीन को लंबे समय से जोधा सरकार ढाबे पर चोरी का सस्ता डीजल बिकने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर क्राइम बांच की टीम ने ढाबों की पड़ताल शुरु की थी.
इसी दौरान पुलिस ने पूर्व सरपंच के ढाबे पर दबिश दी तो वहां से यहां भारी मात्रा में डीजल से भरे ड्रम मिले. जिसके बाद काइमब्रांच ने ढाबे से पूर्व सरपंच हरिमोहन को गिरफ्तार कर डीजल से भरे 92 ड्रम बरामद किए है जबकि घटना के दौरान दूसरा आरोपी वीर सिंह धाकड़ फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.