ग्वालियर । उत्तर प्रदेश से नौकरी करने आए एक युवक पर दिन-दहाड़े जानलेवा हमला कर दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात बिरला नगर पुल के नीचे की बताई जा रही है. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला नन्हे लाल गंगवार शनिवार को ग्वालियर आया था. अनजान होने के चलते नन्हे लाल ग्वालियर जंक्शन की बजाय शहर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया.
स्टेशन पर उतरने के बाद नन्हे लाल पटरी के किनारे आकर अंडरब्रिज से निकल रहा था. उसी दौरान दो बदमाशों ने उसे लूटने की नीयत से दबोच लिया. नन्हे लाल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मार-पीट की और धारदार हथियार से उसके गले और हाथ पर हमला कर दिया. इस दौरान उसका गला कट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. बदमाश उसके बैग में रखे 20 हजार रुपए की नकदी ले भागे.
सुनसान अंडरब्रिज से बाहर आकर नन्हे लाल ने राहगीर को रोका. जब उसके मुंह से आवाज नही निकली तो उसने एक कागज पर कलम के सहारे अपने बारे में लिखा. राहगीर ने डायल 100 को खबर दी. थोड़ी देर में हजीरा थाना की डायल100 मौके पर पहुंची और घायल पड़े नन्हे लाल को जया आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. बोलने में असमर्थ नन्हेलाल का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.