ग्वालियर। शहर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर मृतक महिला के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति सहित ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी हत्या की है. जब पति की 6 महीने पहले स्वास्थ विभाग में नौकरी लगी तो वह आए दिन दहेज की मांग करते थे. जिसे लेकर वह उसके साथ मारपीट करते थे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- ससुराल वाले घर से भाग निकले
दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के विजया नगर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब इस बात का पता मृतक महिला के मायके वालों को चला तो वह उसके घर जा पहुंचे. जहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. लेकिन उससे पहले घर के सदस्य मृतका को वही छोड़ भाग निकले. पति धीरज लक्षकार घर पर अकेला मौजूद था. जिसने पुलिस के आने पर बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस पर मारपीट करने का आरोप
- तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उन्होंने धीरज से 3 साल पहले अपनी बेटी मोनी की शादी की थी और शादी में भरपूर दहेज भी दिया. शादी के 3 साल पूरे होने से 6 महीने पहले धीरज की सरकारी नौकरी स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में लग गई. तभी से ससुराल के लोग ससुर, पति, जेठ और जेठानी उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे और दहेज की मांग करने लगे. दहेज को लेकर उन्होंने मोनी के साथ मारपीट भी की. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.