ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से जिले में कोरोना मरीजों के अंदर दहशत का माहौल पैदा हो गया है. डर की वजह से ही शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
सूचना मिलते ही मरीज के परिजन और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. कोरोना मरीज बिल्डिंग से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है, फिलहाल घायल मरीज का अस्पताल में इलाज जारी है.