ग्वालियर। कोरोना काल में ग्वालियर और चंबल संभाग में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. ग्वालियर में 121 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसमें दो मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. इसके चलते अब ग्वालियर जिले में कोरोना का आंकड़ा 4606 से ऊपर जा पहुंच चुका है, तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी 40 से अधिक हो चुका है. यही कारण है कि अब जिला प्रशासन के द्वारा इस संक्रमण को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग में 10000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंच चुका है.
मरीज बढ़ने के पीछे राजनीतिक कार्यक्रम
जानकार मानते हैं कि जिस प्रकार से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि जिस प्रकार से ग्वालियर में राजनीतिक हलचल हुई है. उससे कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. वहीं जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है कि कोरोना को कैसे नियंत्रित किया जाए. ग्वालियर में हुए राजनीतिक कार्यक्रम के कारण हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
प्रदेश में 58 हजार के ऊपर मौत का आंकड़ा
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1,317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 58,181 हो गई है. वहीं प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है. अब तक प्रदेश में 44, 453 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,422 मरीज एक्टिव हैं.