ग्वालियर। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया. ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संभागीय कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया. कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है.
विधायक मुन्नालाल गोयल ने बताया कि जो ज्ञापन दिया गया है, उसमें किसानों के लिए राहत राशि की मांग की गई है. प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हो गई, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अब तक उन्हें केंद्र सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.