ग्वालियर। डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर अब कांग्रेसी आर-पार की लड़ाई के मूड में है. इसी कड़ी में आज ग्वालियर में कांग्रेसियों ने किसानों के साथ मिलकर लगभग 8 किलोमीटर पदयात्रा की. जिसमें कुछ कांग्रेसी बैलगाड़ी पर सवार थे. कांग्रेस की शहर के महाराज बाड़ा से शुरू हुई यात्रा मुरार बारादरी चौराहे पर खत्म हुई. जिसमें सेकड़ो की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए थे.
कांग्रेसियों का कहना था कि लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. बावजूद इसके बीजेपी कह रही है कि देश हित में यह पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही है. डीजल पेट्रोल और रसोई का सामान की कीमतें बढ़ने के कारण आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है.
- 20 को कांग्रेस ने शहर बंद करने का किया है आव्हान
कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर 20 तारीख को शहर बंद बुलाया है. इसको लेकर आज कांग्रेसी बड़ी संख्या में 8 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले. कांग्रेसियों ने कहा है 20 तारीख को डीजल-पेट्रोल को लेकर शहर बंद किया जाएगा और इसके समर्थन में आज पदयात्रा निकाली गई है और लोगों से 20 तारीख को शहर बंद में शामिल होने के लिए कहा गया है.
पुलिस को चकमा दे ट्रैक पर पहुंचे प्रदर्शनकारी, लगाया 'मजमा'
- डबरा में ट्रेन रोको आंदोलन
डबरा में आज ठाकुर बाबा मंदिर के पास किसान का ट्रेन रोको आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में बढ़ी संख्या में डबरा, भितरवार, चिनौर अंचल के किसान मौजूद रहे. वहीं अधिक संख्या में पहुंचे किसानों ने पुलिस प्रशासन के रोकने के बाद भी रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए और ट्रेक पर बैठकर व लेटकर आंदोलन शुर कर दिया. जिसके बाद मोके पर मौजूद ADM टीएन सिंह व ASP देहात जयराज कुबेर के निर्देश पर बल पूर्वक किसानों को रेलवे ट्रेक से हटाने की कार्रवाई पुलिस ने की.
वहीं स्थिति सामान्य न होने से ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी. वहीं इस दौरान कुछ आंदोलनकारी किसानों को पुलिस द्ववारा गिरफ्तार भी किया गया है. इस आंदोलन के दौरान स्वर्णजयंती और मालगाड़ी ट्रेनो को डबरा स्टेशन के आस-पास ही रोकना पड़ा. लेकिन वही स्थिति सामान्य होते ही कलेक्टर और एसपी की देखरेख में ही ट्रेनों को रवानगी दी गई. वहीं आंदोलन के बीच पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच जमकर तीखी बहस और झूमा झटकी भी हुई.